चिंचोर्डी हत्याकांड आरोपी की जानकारी देने वालेको 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा -NNL

साढ़े तीन महीने पहले चिंचोर्डी के पूर्व विवादमुक्त समिती अध्यक्ष की बेरहमी से हुवा था मर्डर  


हिमायतनगर|
तेलंगणा- मराठवाडा सीमा के जंगल परिसर में अज्ञात आरोपी ने तालुका के मौजे चिचोर्डी निवासी विवादमुक्त समिती के पूर्व अध्यक्ष की धारदार हथियार से गला घोंटकर निर्मम तरिके से हत्या कर दी थी। इस मामले को साढ़े तीन माह का वक्त बिता फार भी घटना को अंजाम देणेवाले अपराधी पुलिस कि आंखो में धूल झोककर खुलेआम घूम रहें है| इस बात को लेकरं पुलिस ने हत्या करणे वाले हत्यारे कि जानकारी देने वालेको 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा कि है| इतना ही नहीं हत्यारो कि सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।  

हिमायतनगर तालुका के मौजे चिंचोर्डी के 50 वर्षीय मृतक पांडुरंग मारोती वाघमारे का तेलंगणा- मराठवाडा सीमा के जंगल परिसर में जंगल के पास खेत है। खेती फसलं को जनवरो से बचाने के लिए  अपनी पत्नी के साथ वे खेत में रहा करते थे। तारीख 29 अक्टूबर 2021 शुक्रवार की सुबह जब मृतक  की पत्नी रोटी के लिए ग्राम चिंचोर्डी के घर आई तो किसान पांडुरंग वाघमारे जंगल में लकड़ी लाने के लिए कुल्हाड़ी लेकर गए थे|

जब उसकी पत्नी रोटी लेकर खेत में गई तो मृतक पांडुरंग खेत में नहीं मिला। किसान कि पत्नी ने उन्हे  फोन कॉल किया और देखा कि किसान फोन नहीं उठा रहा है। इसलिये मृतक कि पत्नी ने गांव में आकार पूछताछ की तो पता चला कि पांडुरंग जंगल की ओर जाते हुए कुछ लोगों ने उन्हे देखा था। उससे पुलिस को खबर देणे के बाद छानबीन करणे पर पांडुरंग का मृतावस्था में शव खेत से कुछ दूरी पर दगड़वाड़ी क्षेत्र के जंगल में एक पहाड़ी पर करीब 3 किमी की दूरी पर मिला| पुलिस द्वारा पंचनामा किया, जणच से पत्ता चला कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हे चाकू मारकर गला घोटेकर उसकी निर्मम तारिके से हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटना को तीन से साढ़े तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है| पुलिस निरीक्षक भगवान कांबले घटना की आगे की जांच कर रहे है। दौरा पुलिस निरीक्षक अचानक बीमारी के कारण छुट्टी पर गये थे, उनकी जगह हिमायतनगर ठाणे का चार्ज पुलिस निरीक्षक अशोक अनंत्रे कि और सोपा जाने से उन्होने घटना की छानबीन शुरू कि।

उन्होंने हत्याकांड की जांच करने की पूरी कोशिश की लेकिन जांच नहीं होने पर हिमायतनगर पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए काही कि इस हत्या के मामले को सुलझाने में सहयोग करें| साथ ही जो व्यक्ती हत्यारे कि जाणकारी पुलिस को देगा असे 25,000/- रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है| उन्होने जारी किये प्रसिद्धी पत्रक में यह भी कहा गया है कि, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। यदि किसी नागरिक को हत्या एवं आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस निरीक्षक हिमायतनगर, मो. 9518945033, 9923199861 और हेमंत रामराव चोले 9765887150 से संपर्क करें|

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी