बहुजन आंदोलन में जो अपने फायदे के लिए आया है वह टिकेगा नही -NNL

और जो महापुरुषों के आंदोलन के लिए आया है वह बिकेगा नही : लक्ष्य


हरदोई/भरावन|
लक्ष्य की हरदोई टीम ने "जगेगा बहुजन,जुड़ेगा बहुजन, हुक्मरान बनेगा बहुजन" अभियान के तहत एक कैडर कैंप का आयोजन हरदोई के ब्लॉक भरावन के गांव बसंतापुर में किया जिसमें कई गांव के लोगों ने विशेषतौर से महिला और युवाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।

बहुजन समाज के लोग अगर अपने आपको आर्थिक व सामाजिक तौर पर मजबूत देखना चाहते है तो उनको छोटे छोटे लालचों से बचना होगा, स्वार्थी नेताओं की चालो को समझना होगा और उनके पिछलग्गू ना होकर, उनसे सवाल करने वाला बनना होगा। यह तभी संभव है जब आप लोग बहुजन समाज के महापुरुषों के संघर्षों को अच्छे से समझोगे और उनके संघर्षों के कदमों पर कदम रखना सीख जाओगे। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कैडर कैंप में कही l

उन्होंने कहा कि स्वार्थी लोग समाज का कभी भी भला नही कर सकते है क्योंकि उनको तो दूसरों की चाटुकारिता में ही आनंद आता है। अगर सामाजिक परिवर्तन और राजनीतिक बदलाव को समझना है तो मान्यवर कांशीराम साहब को समझ लो, समाज उठ खड़ा होगा, समाज में परिवर्तन की लहर हिलोरे मारने लगेगी ।

उन्होंने कहा कि बहुजन आंदोलन में जो अपने फायदे के लिए आया है वह टिकेगा नही और जो महापुरुषों के आंदोलन के लिए आया है वह बिकेगा नही और ना बिकने वाले लोग ही समाज की दिशा व दशा तय कर सकते है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की महिलाओं को भी इस पहल में शामिल होना होगा और घूंघट से बाहर निकलकर दुनिया को देखना होगा। इसीलिए लक्ष्य संगठन समाज की बहन बेटियों को चूल्हे चौके से बाहर निकालकर सामाजिक व राजनैतिक नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है।

लक्ष्य कमांडरों कहा कि इस आंदोलन की मजबूती के लिए लक्ष्य संगठन के जिला जिला गांव गांव में जल्द ही 100 कार्यालय खोले जा रहे है । उन्होंने समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि आओ मिलकर इस आंदोलन को मजबूत बनाएं l

इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, रश्मि गौतम, विनय प्रेम, सुनील कुमार बौद्ध,राज किशोर गौतम, सुनील भारती, राम किशोर पाल,छोटा बौद्ध, अमित कुमार, अशोक कुमार जी, डॉ धनीराम हंस, अशोक कुमार गौतम, विकास कुमार आयोजक-डा.विभूति लाल, संजय अर्कवंशी, ज्ञानेंद्र कुमार, विनोद कुमार गौतम, धर्मेंद्र कुमार गौतम, रीतेश कुमार गौतम, चन्द्र प्रकाश चौधरी व एम एल आर्या ने हिस्सा लिया l

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी