लखनऊ| लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल जी के जीवन साथी एसपी कौशल जी के एसबीआई मुख्य प्रबंधक पद से सफलतापूर्वक रिटायरमेंट होकर भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल जी व एसपी कौशल जी के जानकीपुरम लखनऊ स्थित आवास पर किया गया।
जिसमें कौशल जी के घर-परिवार मित्र रिश्तेदारों सहित लक्ष्य कमांडर्स को भी आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर सभी ने एसपी कौशल जी के विद्यार्थी जीवन और सरकारी नौकरी के दौरान पे बैक टू सोसायटी के अंतर्गत किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने अपने अनुभव साझा किए और कौशल दम्पति को अंगवस्त्र, तथागत गौतम बुद्ध, बाबा साहब के चित्र, मूर्ति, गुलदस्ते, लक्ष्य मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया।
अपने अनुभव साझा करते हुए लक्ष्य कमांडर्स ने कहा कि समाज के लिए कार्य करने वाले लोग कभी रिटायर नहीं होते हैं और एसपी कौशल जी आज से सामाजिक आन्दोलन में एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। हम सभी आशा करते हैं कि कौशल दम्पति इसी तरह स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु जीवन जिएं। उनको जो समय मिला है उसे अपने परिवार के साथ समाज के लिए भी देना है जिससे भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) के नेतृत्व में देश भर में सामाजिक आन्दोलन को मजबूत करते हुए व्यवस्था परिवर्तन संभव हो सके।
कौशल दंपति ने सभी को धन्यवाद देते हुए आजीवन लक्ष्य कमांडर के रूप में तन मन धन से कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया और लक्ष्य संगठन द्वारा देश भर में सौ संपर्क कार्यालय खोले जाने के अभियान में दस संपर्क कार्यालय खुलवाने की जिम्मेदारी भी ली।