हिमायतनगर के जेष्ठ नागरिक गुलाम रसुल हैदरसाब का देहांत

हिमायतनगर - शहर में पुलिस स्टेशन परीसर कस मोमिनपुरा निवासी जेष्ट नागरीक गुलाम रसुल हैदरसाब का 85 साल की उम्र ने वृद्धावस्ता के चलते तारीख 31 मार्च के दोपहर 12 बाजे के दौरान देहांत हो गया है। उनके परहिव शरीर पर शाम को ६ बाजे चौपाटी मैदान के शमशान भूमी में मुस्लिम समाज की रितिवाजानुसार दफ़नविधि किया गया। उनके मृत्यू पश्चात तिन बच्चे, एक लड़की, बहुये, नाती - पोती ऐसा परिवार है। वे शहर के प्रतिष्टित भुसार
व्यापारी अ. हमीद सेंठ के पिता और शहर के प्रथम नागरिक तथा नगराध्यक्ष अ. अखिल भाई के दादाजी थे। उनके अंतिम संस्कार के दौरान माधवराव पटेल जवलगांवकर के साथ नगरपालिका के मुख्याधिकारी नीतीन बागुल, उपाध्यक्ष, नगरसेवक सहित सर्वपक्षीय कार्यकर्ते, व्यापारि, कर्मचारी, डॉक्टर, पत्रकार, और शहर के सभी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
पत्रकार संघावर भावभिनी श्रद्धांजली 
शहर के सभी पत्रकार भाइयों ने गुलाम रसुल हैदरसाब को एक बैठक में भावभिनी श्रद्धांजली अर्पण कि गई। इस समय परमेश्र्वर गेपतवाड़, प्रकाश जैन, अनिल मादसवार, आशोक अनगुलवार, सोपान बोपीलवार, साईंनाथ धोबे, जाबवंत मिराशे, दीपक शिंदे, मारोती वाडेकर, लक्ष्मण माने, संजय मुनेश्वर, पांडुरंग मिराशे, आसद मौलाना, पांडुरंग गाडगे, ज्ञानेश्वर पंडलवाड़, भगवान शिंदे, आनंद जलपते, शुद्धोधन हनवेते, कानबा पोपुलवार, दत्ता शिरणे, धम्मा मुनेश्वर, दत्ता मामिलवाड आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी