संसद ग्राम वाळकेवाडी का जलसंकट गहराया..
पाणी कि टंकीपर महिलाओ ने किया आंदोलन
हिमायतनगर (अनिल मादसवार) हिंगोली लोकसभा के संसद राजीव सातव ने इस ग्राम को दत्तक लेकरं आदर्श संसद ग्राम योजना में शामिल किया था/ दौरान ग्राम वाळकेवाडी के आदिनिवासी नागरिको कि होणवाली
जलकिल्लात को ध्यान में रखकर तकरीबन देढ करोड कि लागत से राष्ट्रीय पेयजल योजना निर्माण को मंजुरी दिलाई / तीन साल पूर्व मंजूर इस योजना के निर्माण का ठेका लेनेवाले ठेकेदार ने केवल एक टंकी का निर्माण कर असे अधुरा रखकर मंजूर निधी उठातेहुये पलायन किया है/ इस कारण ग्रामवासियो पर पेयजल का संकट मांडरा रहा है/ ग्राम में स्थित अनेको बोअर सुखे है, नीचे वली परिसर के लोगो को प्यास बुझाने के लिये केवल एक हि बोअर सुरू है/ किंतु यः बोअर भी १० से १५ मिनटतक चलणे के बाद बंद हो जाता है/ कारावास पाणी किती कतार में लगे हुए महिलाओ को खाली घडा लेकरं गाव परिसर के खेती में भटकना पडता है/ इस कुवे का पाणी भी आगामी महिने में पुरी तरहा से सुखात है ऐसा याना कि महिलाओ व नागरिको का कहना है/ आगर मंजूर जलपूर्ती का निर्माण पुरा किया गया होता तो महिलाओ को पेयजल कि खातीर भटकणे कि जरुरत नही पडती थी/ किंतु अधुरा निर्माण के कारण इस ग्राम का जलसंकट गहराया हुवा चित्र दिखाई देता है, इस संबंध में ग्राम के जागृत नागरिकोने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जलपूर्ती निर्माण अधिकारी समेत संबंधित को ज्ञापन देकर तुरंत अधुरा निर्माण कार्य पुरा करणे के साथ निर्माण मी धांदली करणेवाले संबंधित ठेकेदार व समितीपर कार्यवाही करणे कि गुहार लगाई थी/ किंतु इसपर राजनैतिक नेता और निर्माण अधिकारीयो ने अनदेखी करणे से महिलाओ का गुस उभार आया है/ कारणवश शेंकडो महिला ने अधुरे निर्माण किये हुए पाणी के टंकी समीप घंटो तक ठिय्या आंदोलन करते हुए पेयजल कि समया हाल करणे कि खातीर निर्माण कार्य पुरा करणे कि गुहार लगाई है/ साथ हि इस मामले में हुई धांदली कि छानबीन कर सबांधितों पर आमल दर्ज करणे कि अपिल कि है, वर्णा तारीख २४ जानेवारी से नांदेड जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठने कि चेतावणी भी दि है/