हिमायतनगर रेलस्थानक को नांदेड रेलमंडल डीआरएम त्रिकालज्ञ राभा सरने दि भेंट
अनिल मादसवार
नांदेड - आदिलाबाद रेलमार्ग पर आनेवाले हिमायतनगर रेलस्थानक को शनिवार के दोपहर नांदेड रेलमंडल के डीआरएम श्री त्रिकालज्ञ राभा सर ने भेंट देकर जांच कि/ दौरा रेलस्टेशन से अनेजानेवाले यात्रियों के लिये बनयी गई
पेयजल सुविधा, तिकट घर के साथ सभी करोबर कि जांच कि/ साथ हि कार्यालय के दस्तऐवज और रेलस्थानक कि स्वच्छता, पुलिस डायरी, तिकट खिडकी व परिसर कि बिजली व्यवस्था, रेल स्थानक परिसर का मुवायना किया, साथ हि रेलस्थानक भवन, नेमप्लेट, कार्मचारियो के लिये बने क्वार्टर परिसर को भेट दि/ दौरान यहा कि असुविधावो को ध्यान में लेकरं तत्काल साफ - सफाई कर स्थानक व रेल परिसर को साफ - सुधारा रखणे कि सूचनाये स्टेशनमास्टर श्री नायडू को दि/ साथ हि यहांपर जरुरती सभी सुविधा, मरम्मत का जायजा लेकरं आगामी नूतन वर्ष में सभी सुविधाये मुहय्या करने कि खातीर ब्युरो बनाने के आदेश संबंधित कॉन्ट्रॅक्टर को दिये/ इस अवसर पर उनके साथ रेल विभाग के सहयोगी कर्मचारी, पुलिस दस्त भी था/
पेयजल सुविधा, तिकट घर के साथ सभी करोबर कि जांच कि/ साथ हि कार्यालय के दस्तऐवज और रेलस्थानक कि स्वच्छता, पुलिस डायरी, तिकट खिडकी व परिसर कि बिजली व्यवस्था, रेल स्थानक परिसर का मुवायना किया, साथ हि रेलस्थानक भवन, नेमप्लेट, कार्मचारियो के लिये बने क्वार्टर परिसर को भेट दि/ दौरान यहा कि असुविधावो को ध्यान में लेकरं तत्काल साफ - सफाई कर स्थानक व रेल परिसर को साफ - सुधारा रखणे कि सूचनाये स्टेशनमास्टर श्री नायडू को दि/ साथ हि यहांपर जरुरती सभी सुविधा, मरम्मत का जायजा लेकरं आगामी नूतन वर्ष में सभी सुविधाये मुहय्या करने कि खातीर ब्युरो बनाने के आदेश संबंधित कॉन्ट्रॅक्टर को दिये/ इस अवसर पर उनके साथ रेल विभाग के सहयोगी कर्मचारी, पुलिस दस्त भी था/
इस दौरान शहर के रेल्वे विकास समिती के गौतमचंद पिंचा, असद मौलाना, स.मनानं, प्रकाश जैन, साईनाथ धोबे, अनिल मादसवार, शे.रहीम पटेल, उदय देशपांडे, आदी समेत शहर के गणमान्य व्यक्तीयो ने रेल स्थानक पर महिलाव कि खातीर प्रसाधनगृह, सुरक्षा के लिये पुलिस चौकी, धनबाद एक्सप्रेस को स्टोपेज, तपोवन एक्सप्रेस को आदिलाबाद ता भेजा जाये, तिकट के लिये महिला कि विशेष किडकी, अन्य प्लॅटफॉर्मपर जानेके लिये फुटवेयर, स्थान में आनेवाले दुपाहियासमेत अन्य वाहनो को कंपाउंड के बाहेर रखे आदी के साथ अन्य सुविधांवो का मांगभरा ज्ञापन सौपकर तुरट इन्हे हल करणे कि मांग रखी/ मांगो को ध्यान में रखकर उन्होने जल्द से जल्द समस्याओ को सुलझाने का आश्वासन दिया है/ अब देखाना ये है कि नूतन डीआरएम के आश्वासन कबतक पुरे होंगे/