बाबासाहेब का महापरिनिर्वाण दिन और भगवान बिरसा जयंती पर समाजप्रबोधन संपन्न
हिमायतनगर शहर में मूल आदिवासी समाज कि और से भगवान बिरसा मुंडा जयंती और डा. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस का संयुक्त कार्यक्रम संपन्न हुवा है/ इस अवसर पर मंचपर उपस्थित हुए गणमान्य व्यक्तीयो ने बिरसा मुंडा व आंबेडकर कि प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया बाद उसके आदिवासी समाज के मूल अधिकार एवं समाज जागृती के बारे में समाज प्रबोधन किया गया/ कार्यक्रम में अध्यक्षस्थान पे पूना के आदिवासी संशोधन व प्रशिक्षण संस्था के रिटायर्ड आयुक्त संभाजी सरकुंडे, कलमनुरी के विधायक डॉ. संतोष टारफे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दत्तात्रेय वालके, एड. छायाताई पोटे, श्री नागराज मगरे, नांदेडके किशनराव फोले, हिंगोली के सचिन पाचपुते, स्वस्त अधिकारी गायकवाड, थाणेदार विठ्ठल चव्हाण आदींसमेत तहसील के गणमान्य व्यक्ती व ग्रामीण परिसर में रहणे वाले आदिवासी समाज कि महिला- पुरुष युवक बडे पैमाणे पर उपस्थित थे/