शिवसेना के तहसील प्रमुख ने पुकारा अवैद्य धंदो के खिलाफ एल्गार

गोरखधंदे बंद न हुए तो करेंगे २६ दिसंबर से आमरण अनशन    

हिमायतनगर (नृसिंह न्यूज नेटवर्क) शहर समेत तहसील के ग्रामीण हलके में अवैद्य धंदो ने जोर पकड है/ युवावर्ग व्यसनाधीनता कि और बढने के कारण देश का भविष्य खतरे में आया है/ इस बात को ध्यान में लेकरं तुरंत हिमायतनगर शहर व ग्रामीण परिसर में संचालित जुआ, देशी शराब समेत सभी प्रकार के कारोबार पर रोक लगाने कि मांग हिमायतनगर तहसील प्रमुख रामभाऊ ठाकरे ने
पुलिस अधीक्षक चंद्रकिशोर मीना से ज्ञापन द्वारा कि है, वर्णा २६ दिसंबर से आमरण अनशन करणे कि चेतावणी दि है/ 


हिमायनगर शहर व ग्रामीण परिसर में कुछ राजनैतिक नेटाओ के हस्तक ने अवैद्य धंदो का संक्रमण सुरू किया है/ जीसमे अवैध तारिखे से जुआखाना, देशी व घरेलू शराब, गुटखा बेचने गोरखधंदा शुरू कर दिया है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में युवा इस नशे की ओर बढ़ रहे हैं। इस कारण पूरी युवा पीढ़ी की प्रकृति, डगमग रही है, साथ हि गरीब मजदुरो के घर बर्बादी कि राहपर चली है/ इस मामले कि जाणकारी शहर व ग्रामीण परिसर के कुछ महिलाओं ने शिवसेना तहसील प्रमुख ठाकरे से कि, जिससे लेकरं उन्होने जिला पुलिस अधीक्षक को १४ दिसंबर को ज्ञापन देकर तहसील के ग्राम सोनारी, खड़की बा, सरसम बु, पोटा बु, कामारवाडी, खैरगाव समेत अन्य ग्रामीण इलाके में चल रहे गोरखधंदे तारीख २५ दिसम्बर तक बंद करणे कि मांग कि है/ अगर यह धंदे बंद न हुए तो दिसंबर के 26 से हिमायतनगर तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन जारी करणे कि चेतावणी भी दि है/ 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी