Birasa Jayanti Part - 1 बिरसा मुंडा जयंती -डा. बाबासाहेब का महापरिनिर्वा...



भव्य शोभा यात्रा से मनाया डा. बाबासाहेब का महापरिनिर्वाण दिवस और भगवान बिरसा मुंडा कि जयंती   
 
हिमायतनगर (अनिल मादसवार) शहर में मूल आदिवासी समाज कि और से भगवान बिरसा मुंडा कि जयंती और भारतरत्न डा. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस का संयुक्त कार्यक्रम मनाया है/ इस अवसर पर पुर्वजो से चली आ रही रीती परंपरा का प्रदर्शन किया/ शहर के आदिवासी भवन में रहकार शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थीयो ने जल- जंगल - जमीन का महत्व देणेवाले बिरसा मुंडा के कार्यो कि झांकी दिखाने के लिये  आदिवासी समाज कि वेशभूषा परिधान कर सांस्कृतिक कला प्रदर्शन शहरवासियो के सामने किया/ यह रैली शहर के मुख्य रस्ते से निकली गई जिसमें हजारो कि तादाद में आदिवासी बहन - भयोने समेत बुजुर्गो ने हिस्सा लिया था/ बिरसा मुंडा कि जय, डा. बाबासाहेब आंबेडकर कि जयकारे लागत हुई निकाली रैली का वापीस परमेश्वर मंदिर समीप आकर संपन्न किया गया/ बाद इसके मंचपर उपस्थित हुए गणमान्य व्यक्तीयो कि उपस्थिती में आदिवासी समाज के मूल अधिकार एवं समाज जागृती के बारे में समाज प्रबोधन किया गया/ इस कार्यक्रम में अनेक बडी हस्तीयो के सात राजनैतिक दल के नेता, समाज के उच्चशिक्षित व्यक्ती तथा जंगल परिसर में वास्तव्य करणे वाले हजारो लोगो ने उपस्थिती दर्शाई थी/

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी