सीतापुर| लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने "लक्ष्य गांव गांव की ओर" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन सीतापुर के गांव शाह महोली में किया।
बहुजन समाज के लोग आज भी भोले भाले बने हुए है कोई भी उनको धोखा दे जाता है और हम लोग है कि इन धोखेबाज नेताओं को पहचान नहीं पाते है, क्योंकि हम लोग आज भी अंबेडकरवादी नही बन पाएं है, सुविधानुसार ही जय भीम बोल पाते है, घबराते है अपनी जाति के लोगों को ही अपना नेता मान लेते है और उसके पीछे पीछे चलते रहते है चाहे वो किसी के पीछे ही क्यों ना चल रहा हो चाहे वो मनुवादी ही क्यों ना हों। यही कारण कि बहुजन समाज में बदलाव नहीं हो सका है और ज्यादातर समाज की स्थिति आज भी बद्तर बनी हुई है। यह बात लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने भीम चर्चा के दौरान कही।
उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से कहा कि घर घर में नेता नही अंबेडकरवादी बना दो, बदलाव आपके कदम चूमेगा अर्थात् बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलकर शिक्षा को अपनालोगे, अंधविश्वास को लात मार दोगे, बुरे भले की अच्छे से पहचान कर लोगे, जाति की दीवारों को ढहा दोगे, आपस में मज़बूत भाई चारा बना लोगे बस यही बदलाव है और यह सब आप लोगों के हाथ में है जितना जल्द से जल्द आंबेडकरवादी बन जाओगे उतना ही जल्दी बदलाव आ जायेगा।
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध के अलावा गीता देवी, नेहा, कमला,राम कुमारी,रामवती, जीमा देवी, सोनल आनंद, अनामिका, पूनम,चंपा,संकटा गौतम,राज कुमार,रामहेत,श्यामू,आशीष ने हिस्सा लिया।