लखनऊ | लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या जी ने "लक्ष्य घर घर की ओर" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के एल्डिको सिटी में स्थित राम गोपाल जी के निवास स्थान पर किया और इस अवसर पर लक्ष्य संगठन के नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए गए।
जिस समाज के लोग जागरूक नहीं होते है उनका शोषण कदम कदम पर सभी चतुर लोग करते रहे है जैसा कि बहुजन समाज के लोगों के साथ सदियों से हो रहा है l इसमें दुखद बात यह है कि ऐसी स्थिति में दूसरे लोग शोषण करें तो करे लेकिन अपने लोग भी ढोंगी रक्षक बनकर भक्षक बन जाते है, विशेषतौर से इसमें बहुजन समाज के नेताओं की भूमिका अहम होती है। वे अपने स्वार्थ में इधर से उधर भागते रहते है अर्थात् स्वार्थ में दल बदल करते रहते है और जोर जोर से जय भीम का ढोंग करते दिखाई देते है l
जब वे पॉवर में होते है तब वे कभी भी अपना मुंह नही खोलते है इन्हीं ढोंगी नेताओं ने बहुजन समाज को बर्बाद करके रख दिया है। यह बात लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने कही ल उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगों को अपने अधिकारों के लिए खुद आगे आना होगा। मान्यवर कांशीराम साहब की तरह घर घर जाकर समाज के लोगों को जागरूक करना होगा अर्थात् घर घर जगेगा तो नेताओं के बिना ही बहुजन समाज अपने अधिकारों को छीन लेगा ।
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या के अलावा राम गोपाल जी,सरोजनी प्रधान, दिव्या, रेशमा भारती , एस एस गौतम , अभिरल सिंह , रूबी सिंह ने हिस्सा लिया।