पानिपत : शौर्य तीर्थ के साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जयेगा- प्रदीप पाटिल -NNL

पानीपत के काला आम में विशाल शौर्य दिवस मनाया


पानिपत (हरियाणा)
मराठा समाज ने अपने गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए पानीपत के काला आम में विशाल शौर्य दिवस का आयोजन किया ! इस आयोजन में पानीपत की तीसरी लड़ाई में शहीद हुए शूरवीर मराठा योद्धाओं को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई !

पानीपत की तीसरी लड़ाई में जो वीरता मराठा सुरवीरों ने दिखाई उसी की एक झलक कार्यक्रम में यादगार के रूप में प्रस्तुत की गई ! इस कार्यकम मे मराठा समाज के प्रतिष्ठितजनों  को आमंत्रित किया गया है! कार्यक्रम की अध्यक्षता शौर्य स्मारक समिति  के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप पाटिल जी ने की! इस अवसर पर प्रदीप पाटिल ने कहा कि यह संस्थान मराठा समाज का गौरव का प्रतीक है इसे एक तरह से मराठा समाज का तीर्थ स्थल माना जाता है! इससे पर्यटन स्थल के रूप में किया जा रहा है! प्रदीप पाटिल जी ने आगे कहा कि मराठों की भूमि पानीपत पर कदम रखने के साथ हर एक मराठा खुद को धन्य समझता है! 

उन्होंने आगे कहा कि मराठों के पराक्रम को देखते हुए अब्दाली ने कभी भी भारत पर दोबारा आक्रमण करने की हिम्मत नहीं दिखाई 261 वर्ष पहले यहां इतना भयंकर युद्ध हुआ आज उसे याद करने से रूह कांप उठती है लेकिन आज तक यहां पर्यटन और शौर्य स्मारक जिस प्रकार से निर्मित होना चाहिए था वह नहीं हो पाया!इस समारोह में देश भर से आए मराठों ने शहीद मराठाओ योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी! समिति के अध्यक्ष  प्रदीप पाटिल जी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की! हवन यज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया!

 मंच पर यह रहे मौजूद

 जगबीर तोरने बामरेडी, फौजी लखीराम, राज आर्य, बलविंदर आर्य, कमलजीत, सरपंच बलबीर सीकरी, मराठा सुनील सागवाल, विशाल जुड़, साहिल मोकल हजारों की संख्या में मराठा समाज के लोगों ने शिरकत की!  (वरिष्ठ पत्रकार श्री पंढरीनाथ बोकारे (नांदेड) कि रिपोर्ट)

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी