वोट कोई नोट नहीं है, ये तो स्वार्थी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने वाला हथियार है : लक्ष्य -NNL


बाराबंकी-देवा|
लक्ष्य की बाराबंकी टीम ने लक्ष्य कमांडर विक्रम सिद्धार्थ  के नेतृत्व में "जगेगा बहुजन,बढ़ेगा बहुजन, हुक्मरान बनेगा बहुजन" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन बाराबंकी के देवा क्षेत्र के गांव दौड़िहारा में किया जिसमें बहुजन समाज के लोगों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |  इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के महापुरुषों के योगदान, शिक्षा का महत्व और वोट के इस्तेमाल पर विस्तार से चर्चा की |

वोट कोई नोट नहीं है, ये तो स्वार्थी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने वाला हथियार है। ये आप लोगों के पास एक ऐसा हथियार है जिससे अपने मन पसंद व्यक्ति को अपना नेता चुन सकते है जो आप लोगों के अधिकारों लिए संघर्ष कर सके, शोषण को जड़ से ख़त्म कर सके, जो स्वार्थी न हो, उसके लिए समाज सर्वोपरि हो और इसके विपरित जो नेता स्वार्थी हो, समाज के अधिकारों के लिए कुछ नहीं करता हो, अपना पेट पालने तक सीमित हो, समाज को गुमराह करता हो, समाज पर हो रहे शोषण पर अपना मुँह तक ना खोलता हो, ऐसे स्वार्थी नेताओं को इस वोट के माध्यम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हो |  ये कोई बेचने की चीज नहीं है, वोट की सुरक्षा बेटी की तरह ही करनी होगी है। ये बात लखनऊ से आईं लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही ।

उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि आओ मिलकर गांव गांव घर घर जाकर वोट की ताकत को समझाएं ताकि अच्छे लोगों को ताकत दी जा सके और गलत लोगों को लगाम लगाई जा सके | इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, रश्मि गौतम व लक्ष्य युथ कमांडर ई. अखिलेश गौतम, ए के आनंद व शैलेन्द्र राजवंशी शामिल हुए | आयोजन की सफलता में  लक्ष्य कमांडर विक्रम सिद्धार्थ, हिमांशु गौतम,राजकुमार व मोहित ने सहभागिता दी |

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी