हिमायतनगर (नृसिंह न्यूज नेटवर्क) श्री दत्त जयंती के उपलक्ष पर आयोजित गुरुचरित्र पारायण का समापन शनिवार ता.०२ डिसेम्बर रोज भव्य महाप्रसाद के लंगर उठाकर किया गया है/
प्रतिवर्ष कि तऱहा इस वर्ष भी तारीख २६ से श्री गुरु देव दत्त जयंती कि शुरुवात मार्गशीर्ष महिने में श्री
गुरुचरित्र पारायण से हुई थी/ इस उत्सव का समापन तारीख ०२ दिसंबर शनिवार को हजारो भक्तों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकार दर्शन लेकर दोपहर से महाप्रसाद का लाभ लिया है/ ऐसी जाणकारी हिमायतनगर के बालाजी मंदिर समीप के दत्त सेवक गजानन गुरु किशनराव वाळके ने दि है/