सैकड़ो अपंगों ने लिया हिस्सा
मुंबई (नृसिंह न्यूज नेटवर्क) ठाणे-विशव अपंग दिन के उपलक्ष्य में श्री अपंग स्वाभिमान संस्था द्वारा अपंगों के लिए एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन ठाणे लोकमान्य नगर के डवले नगर मैदान में स्थित श्री स्वामी समर्थ मठ में आयोजित किया गया था/
जिसका उद्घाटन सुप्रयास फौन्डेशन व मारवाड़ी इन ठाणे की अध्यक्षा सुमन अग्रवाल ने किया/ इस मौके पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष राजेंद्र जैन,
कार्यध्यक्ष सचिन राजेंद्र जैन, विश्वास लैंगर, सेक्रेटरी महेश गुप्ता भी मौजूद थे/ कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों दिव्यांगों ने संस्था की तरफ से आयोजित स्वर लहरी, आशा की किरण (एक संगीतमय कार्यक्रम) का लुफ्त उठाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी सुमन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगों के लिए इस प्रकार के मनोरंजन का कार्यक्रम आयोजन लगातार होने चाहिए/ जिससे उन्हें एक मानसिक बल तो मिलेगा ही साथ ही उनका अकेला पन भी इस माध्यम से दूर होगा/ उन्होंने कहा कि वे सामाजिक कार्यों के माध्यम से दिव्यांगों और आदिवासियों के लिए काम करती है/ ऐसे में उन्हें पता है कि श्री अपंग स्वाभिमान संस्था ने ऐसे दिव्यांगों के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय काम कर रही है/
मुंबई (नृसिंह न्यूज नेटवर्क) ठाणे-विशव अपंग दिन के उपलक्ष्य में श्री अपंग स्वाभिमान संस्था द्वारा अपंगों के लिए एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन ठाणे लोकमान्य नगर के डवले नगर मैदान में स्थित श्री स्वामी समर्थ मठ में आयोजित किया गया था/
जिसका उद्घाटन सुप्रयास फौन्डेशन व मारवाड़ी इन ठाणे की अध्यक्षा सुमन अग्रवाल ने किया/ इस मौके पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष राजेंद्र जैन,
कार्यध्यक्ष सचिन राजेंद्र जैन, विश्वास लैंगर, सेक्रेटरी महेश गुप्ता भी मौजूद थे/ कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों दिव्यांगों ने संस्था की तरफ से आयोजित स्वर लहरी, आशा की किरण (एक संगीतमय कार्यक्रम) का लुफ्त उठाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी सुमन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगों के लिए इस प्रकार के मनोरंजन का कार्यक्रम आयोजन लगातार होने चाहिए/ जिससे उन्हें एक मानसिक बल तो मिलेगा ही साथ ही उनका अकेला पन भी इस माध्यम से दूर होगा/ उन्होंने कहा कि वे सामाजिक कार्यों के माध्यम से दिव्यांगों और आदिवासियों के लिए काम करती है/ ऐसे में उन्हें पता है कि श्री अपंग स्वाभिमान संस्था ने ऐसे दिव्यांगों के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय काम कर रही है/