मुबंई। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के यहां ईडी ने छापा बोल दिया है। सुबह से ही ईडी के कई अधिकारी मंत्री मलिक के घर पहुंच गए और टीम के अधिकारीयोने पूछताछ शुरु कर दि है। बता दें कि आर्यन ड्रग्स मामले के सुर्खियों में आए मंत्री का नाम ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों में मिनिस्टर मलिक का नाम सबसे पहले आया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनसे अंडरवर्ल्ड से जुड़ी प्रॉपर्टी मामले में पूछताछ की जा रही है।
ईडी ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की ठाणे जेल से सरगना दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने दाउद और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया है। इकबाल कासकर से इसी मामले में पूछताछ जारी है। इसी कड़ी में मंत्री मलिक के यहां छापेमारी हुई है।
मंत्री नवाब मलिक को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नवंबर, 2021 में आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि, मलिक ने मुंबई में दाऊद के नजदीक करीबियों से जमीन खरीदी थी। पूर्व सीएम ने मलिक के मुंबई बम धमाकों में शामिल शहा वली खान और हसीना पारकर से संबंध बताए थे। वहीं मंत्री मलिक के सलीम पटेल से व्यापारिक रिलेशन है।
फडणवीस ने बताया था कि सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के माध्यम से खरीदी गई थी। 2003 में इस जमीन का सौदा मलिक के मंत्री रहते हुए हुआ। नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है।