भोकर-हिमायतनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैक्सिमो वैन और ट्रक कि भिडत में ५ लोगो कि मौत -NNL

घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, दुल्हेराजा समेत अन्य ३ गंभीर 


भोकर / नांदेड़|
धर्माबाद से अपने परिजनों के साथ महिंद्रा मैक्सिमो वैन से गांव लौटते समय भोकर-हिमायतनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने से आ रहे ट्रकने ने वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी| यह दर्दनाक हादसा सोमवार तारीख 21 फरवरी की शाम करीब छह बजे साईं ढाबा के पास हुआ| हादसे में नई नवेली दुल्हन समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी| और दुल्हेराजा नागेश कानेवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गये है| साथ ही 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए उनपर नांदेड के अस्पताल मी इलाज सुरू है। बताया जा रहा है कि इस महिंद्रा मैक्सिमो में 12 लोग सवार थे। इससे घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। मौके पर खून के धब्बे की तस्वीर दिखाई देती है।

नांदेड़ जिले के धर्माबाद तालुका के जरीकोट की लड़की की तीन दिन पहले उमरखेड़ तालुका के सखारा के एक युवक से शादी हुई थी| माईक पूजा के लिये आने के बाद दुल्हन-दुल्हेराजा समेत बाराती अपने ग्राम साखरा महिंद्रा मैक्सिमो मिनीवैन नंबर MH19AR3219जा रहें थे| दौरान भोकर के सामने सोमठाणा पाटी के नजदिक आतेही हिमायतनगर से नांदेड कि और तेज रफ्तार से जाणवले ट्रक नंबर MH04AL9955 से आमने-से आकार जबरदस्त टकराया|  


सोमवार शाम करीब छह बजे भोकर-हिमायतनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमठाणा पाटी के पास हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| घायलों को इलाज के लिए नांदेड़ और भोकर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है| टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर खून के थक्के जम गए। मृतक के हाथ-पैर टूट गए हैं। जैसे ही दोनों वाहन सड़क से नीचे उतरे, वाहनों को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया|

इस दुर्घटना में 1) पुजा ज्ञानेश्वर पामलवार वय 21 रा.साखरा (दुल्हन)(2)दत्ता ज्ञानेश्वर पामलवार वय 22 (दुल्हन का भाई) (3)माधव पुरबाजी सोपेवाड वय 30रा.जांबगाव ता.उमरी.(4)सुनिल दिंगाबर धोटे वय 28 रा.चालगणी ता.उमरखेड (मैजिक चालक )(5)संतोष परमेश्वर पमालवाड रा.साखरा इतकी जागाच पर हि मौत हुई है, घायलो में  (1)नागेश साहेबराव कन्नेवार वय 28 रा.जारीकोट (2)अविनाश संतोष वंकलवाड रा.तामसा (3)अभिनंदन मधुकर कसबे वय 16 रा.वाजेगाव (4)सुनिता अविनाश तोपलवार वय 35 रा.तामसा (5) अज्ञात व्यक्ती को सरकारी अस्पताल नांदेड़ रेफर कर दिया गया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोपाल रंजनगांवकर, भोकर थाना निरीक्षक विकास पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल कांबले, पुलिस जमादार पांढरे ,जाधव व अन्य मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया| जेसीबी मालिक अजय हाके, चालक ने सशर्त प्रयास कर मृतक को निकालने में मदद की| हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह कुचल गए। आज के दिल दहला देने वाला हादसे से पूरा नांदेड़ और यवतमाल जिले थर्रा उठा है।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी