सम्मान के लिए उठ खड़ा होना ही सामाजिक परिवर्तन का आगाज है : लक्ष्य -NNL


गोंडा/करनैलगंज|
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की गोंडा टीम ने लक्ष्य कमांडर मिथलेश गौतम के नेतृत्व में "लक्ष्य गांव-गांव की ओर" अभियान के तहत एक कैडर कैंप का आयोजन जनपद गोंडा के थाना करनैलगंज के गांव पचमरी में किया जिसमें गांव के बहुजन समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया l

अगर समाज के लोग सम्मान के महत्व को समझ लें तो समाज में भाईचारा मजबूत हो जायेगा और जिस समाज में भाईचारा मजबूत होता है उस समाज के लोग इकट्ठा रहते हैं वे एक दूसरे की टांग ना खींचकर एक दूसरे के सहयोगी, हमदर्द बनकर रहते हैं और जो समाज एकजुट रहता है उस समाज में भाईचारे  की मीठी-मीठी चाशनी समाज को अपनी मिठास से एकजुट बनाए रखती है l

उस समाज के लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होता है तथा शोषण कोसों दूर रहता है l दूषित मानसिकता वाले लोग ऐसे समाज के लोगों पर हाथ डालने से पहले हजार बार सोचते हैं अगर कोई घटना ऐसे समाज के लोगों के साथ घट भी जाती है तो तुरंत कार्यवाही होती है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलती है अर्थात् सम्मान के लिए उठ खड़ा होना ही सामाजिक परिवर्तन का आगाज है। यह बात लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, मिथलेश गौतम व एम एल आर्या ने अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि समाज अपने सम्मान के लिए उठ खड़ा होने लगा है जोकि सामाजिक परिवर्तन का आगाज है l उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे इस सामाजिक परिवर्तन की लहर को मजबूत करें ताकि बहुजन समाज भी मान-सम्मान के साथ रह सके।

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, मिथलेश गौतम, गुरूशरन, राम गोपाल, दुर्गेश कुमार गौतम, राम सेवक गौतम, अमरीष कुमार, अभिलेश कुमार गौतम, गरीबे, कैलाश गौतम, राजाराम, हेमराज गौतम व एम एल आर्या आदि ने हिस्सा लिया l


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी