नांदेड| उपिंदर सिंह, आईआरटी एस (भारतीय रेल यातायात सेवा) ने आज मंडल रेल प्रबंधक, नांदेड़ के रूप में पदभार संभाला है। श्री उपिंदर सिंह 1991 बैच के अधिकारी हैं। श्री उपेन्द्र सिंह इन्होंने नांदेड़ रेलवे प्रबंधक का पद संभालने से पहले दक्षिणी रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्य किया । उपिंदर सिंह ने श्री त्रिकालज्ञ राभा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया।
उपिंदर सिंह, आईआरटीएस इन्होंने नांदेड मंडल रेल प्रबंधक के रूप में पदभार संभाला
नृसिंह न्यूज नेटवर्क
0