समोहिक खेतीकर किसान अपना उत्पन्न बढाये - डॉ.मोटे

मुखेड - किसानो ने एक जगह आकर, सामोहिक खेतीकर खेती को उन्नती की ओर ले जाये । खेती की साथ-साथ अन्य दुसरा व्यवसाय, उद्यौग भी करे जिसे किसान समृध्द होगा । खेती माल की खरेदी करते समय कृषी विभागद्वारा पंजीकृत दुकानदार से ही माल खरेदी करे जिसे कोई भी समस्या किसानो को नाही आयेंगी । किसानो ने उन्नत किसान - समृध्द किसान अभियान योजना के अंतर्गत सामोहिक खेतीकर दोगुणा उत्पन्न की दिशा कि राह चले । ऐसा तहसील बिजगुणन केंद्र मुखेड यहा किसान कल्याण कार्य शाला के द्वारा आयोजित कार्यक्रममें जिला कृषी अधिकारी डॉ.तुकाराममोटे ने आपने विचार रखे ।

इस कार्यक्रममें कृषी विज्ञान केंद्र रगरोली के वैज्ञानिक डॉ.दत्ता म्हैत्रे ने किट नाशक के छिडकाव करते समय लेने की चिंता, भगवा बोंड ईली नियंत्रण इस विषयपर किसानो को विस्तार से मार्गदर्शन किया । डॉ.जी.डी.देवदे ने पशु संवर्धन विभाग की विविध योजना इस विषयपर किसानो को मार्गदर्शन किया । सरकार की योजना का लाभ ले इसा कहा । तसहील के शिदाशिव पाटील ने गन्ना खेती गुढ उत्पादन इस विषयपर किसानो को जानकारी दि । गंगाधर दापकेकर, वर्ताला के किसान बोंमनवाड, सुर्यकांत अलडवाड, सदाशिव मानसपूरे ने भी खेती की उपयुक्त जानकारी दी । डॉ.मोटे आगे कहा की कृषी विभाग की नाविन्यपूर्ण योजना जिसमें प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, प्रधानमंत्री जल सिंचाई योजना, जलयुक्त शिवार अभियान योजना, जो मांंगेगा उसे खेत तालाब, गोपीनाथ मुंडे दुर्घटना योजना, कृषी यांत्रीकीकरण योजना, राष्ट्रीय फल उत्पादन अभियान ऐसी किसानो ने लाभ लेकर अपने खेती की उन्नती करे । इस कार्यक्रमकी प्रस्तावना तहसील कृषी अधिकारी विकास नारनानाळीकर ने की । सुत्रसंचलन एम.यू.सय्यद ने किया और आर.जी.कांबळे ने आभार माने । इस कार्यक्रमको संपूर्ण तहसील से भारी संख्या में किसान उपस्थित थे । यह कार्यक्रमसफल करने के लिए आर.जी.धुमाडे, जे.डी.पवार, राजु पाटनकर, नागोराव मंदेवाड, संजय फुलारी, सुदर्शन अल्लडवाल, संभाजी गिरी आदीने परिश्रमलिए ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी