राष्ट्र निर्माण मे रहा डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का भी योगदान - उत्तमकांबळे

नांदेड - राष्ट्र निर्माण में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है । डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । इसी वजह से आज का अखंड व विकसीत भारत देखने को मिलता है । इसा प्रतिपादन वरिष्ठ विचारवंत, अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलन के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार उत्तमकांबळे ने व्यक्त किया । जिला परिषद कर्मचारी, अधिकारी भीमजयंती मंडल की ओर से आयोजित महात्मा फुले, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती व्याख्यान में बोल रहे थे ।


नांदेड जिला परिषदे के स्व.यशवंतराव चव्हाण सभागृह में आयोजित किए गये कार्यक्रममें विश्वरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में अतुल्य योगदान इस विषयपर वरिष्ठ पत्रकार उत्तमकांबळे का व्याख्यान संपन्न हुआ । जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती शांताबाई पवार जवलगावकर की अध्यक्षता में संपन्न हुये कार्यक्रमको जि.प.के उपाध्यक्ष समाधान जाधव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शरद कुलकर्णी, शिक्षा व आरोग्य सभापती माधवराव मिसाले, जि.प.सदस्य साहेबराव धनगे, अनिल पाटील खानापुरकर, चंद्रसेन पाटील, डॉ.शामतेलंग, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र तुबाकले, व्ही.आर.कोंडेकर, बाबुराव पुजरवाड, बालासाहब लोणे आदी की उपस्थिती थी । उत्तमकांबळे ने आगे कहा की देश में इस समय पाणी प्रश्न, खेती का प्रश्न बहुत गंभीर हो गया है । इसपर उस समय ही डॉ.बाबासाहब आंबेडकर ने मुलगामी संशोधनकर पाणी,खेती, बांध,बिजली इस क्षेत्र में बुनियादी कामकिया । इस संदर्भ उनके विचार आज भी उपयुक्त है । जबतक लोकोंके मन लोकशाही की द्रुढआस्ता निर्माण नही होगी तबतक नवराष्ट्र निर्माण में मदत नाही होगी । इसलिए जाती भेद के बंधन छोडना चाहिए । डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में विविध कार्य का जायेंजा लिया । उत्तमकांबळे के व्याख्यान से सभागृह के श्रोता मंत्रमुग्ध हुयें । जिला परिषद के पशु संवर्धन विभाग के अधिकारी डॉ.संतोष देशमुख का दुखःध निधन हुआ इसलिए उन्हे श्रध्दाजंली दि गई । इस कार्यक्रमका सुत्रसंचालन बाबुराव पुजरवाड ने किया और जि.प.उपाध्यक्ष समाधान जाधव ने आभार माने ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी