यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी साहित्य परिषद उद्घाटन -NNL


नांदेड|
यशवंत महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी साहित्य परिषद उद्घाटन एवं सत्रारंभ, हिंदी दिवस समारोह आज १४ सितम्बर को महाविद्यालय के भाषा प्रयोगशाला के आय सीटी कक्ष  में सम्पन्न हुआ | इस वक्त मंच पर अध्यक्ष रूप में रजिस्टार श्री संदीप पाटील, प्रमुख अतिथि हास्य कवि प्रकाश निहलानी तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुनील जाधव, हिंदी विभाग प्रमुख डॉ.संदीप पाईकराव, डॉ.साईनाथ शाहू, डॉ.ज्योति मुंगल, छात्र हि.सा.प.के अध्यक्ष प्रेरणा बुद्धेवाड़ विराजमान थे |

कार्यक्रम का आरम्भ डॉ.सुनील जाधव एवं डॉ.साईनाथ शाहु के मार्गदर्शन में बी.एस्सी एवं बी.कॉम छात्रों की कविताओं से युक्त नवसाहित्यकार भित्ति पत्र तथा डॉ.ज्योति मुंगल के मार्गदर्शन में बी.ए  छात्रों के भित्ति पत्र का लोकार्पण प्रमुख अतिथि के हाथों सम्पन्न हुआ |उपरांत  कु. कोमल चव्हाण के मधुर आवाज में सरस्वती वन्दना हुई | तो भूमिका डॉ.साईनाथ शाहु, अतिथि परिचय ज्योति मुंगल, हिंदी साहित्य परिषद की घोषणा डॉ.सुनील जाधव ने की | हि.सा.प.का चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैं,- कु. प्रेरणा बुद्धेवाड़ , कु. मनीषा चक्रधर, कु. वैष्णवी कोकाटे, अनिकेत  दुधमल, कु.पूनम इंगोले,कु. कीर्ति शिंदे,सलमान शेख,कु. वैष्णवी दहाळे, नंदकिशोर हंबर्डे, कु.मोहिनी कल्याणकर,कु.चिनोरे अक्षता,कु.तनया भोसले,पवार एकनाथ|


उपरांत प्रमुख अतिथि प्रकाश निहलानी जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और अपनी गम्भीर एवं हास्य रस से युक्त कविताओं से छात्रों को मन्त्र मुग्ध कर दिया | और स्वयं पर व्यंग्य करने वाली कविता “अकलों की हैं न शकलों की हैं | आज की दुनिया टकलों की हैं |” जैसे पैरोडी से छात्र झूम उठे | उन्होंने जाते हुए छात्रों को हँसने का संदेश देते हुए भावपूर्ण गम्भीर कविताओं के बारे में कहा, चेहरे पर हँसने से चेहरे की सत्तर माँसपेशियों का व्यायाम होता हैं, तो सोचने से सत्तर हजार | अतिथि वक्तव्य के उपरांत छात्रों की विभिन्न अभिव्यक्तियाँ हूँ, जिनमे रितुजा चव्हाण, कोमल चव्हाण, सलौनी ने गीत तो कविता पूनम इंगोले, ओमकार और वक्तव्य जयश्री गाड़े, अक्षता ने प्रस्तुत किया | सूत्र संचलन कीर्ति शिंदे एवं वैष्णवी कोकाटे ने किया|

अंत में हिंदी विभाग प्रमुख संदीप पाईकराव जी ने हिंदी विभाग एवं छात्रों के कार्यों की सराहना की तो अध्यक्षीय समारोप में श्री संदीप पाटील जी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुये हिंदी विभाग की तारीफ की | अंत में आभार कु.प्रेरणा बुद्धेवाड़ व्यक्त किया | कार्यक्रम की सफलता में रानी माटे, अनिरुद दुधमल आदि छात्रों ने परिश्रम किया |

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी