महाराष्ट्र के नांदेड शहर में 7000 पिछड़ा और शोषित गरीब परिवारोंको “प्रधानमंत्री आवास योजना” द्वारा मकान देने की मांग - भास्कर (अन्ना) तुम्मा -NNL

दि १५-०८-२०२२ से आमरण उपोषण (अन्न और पानी त्याग) करने का निर्णय


नांदेड|
महाराष्ट्र के नांदेड शहर में 7000 पिछड़ा और शोषित गरीब परिवारोंको “प्रधानमंत्री आवास योजना” द्वारा मकान देने की मांग संवादाता भास्कर (अन्ना) तुम्मा इन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदीजी इन्हे ज्ञापन दि १५-०८-२०२२ को भेजकर आमरण उपोषण (अन्न और पानी त्याग) करने का निर्णय भेजे हुए पत्र में लिखा है 

उन्होने विश्वनेता, हिंदुहृदयसम्राट, उज्वल एवं न्यू भारत (New India) के सशक्त प्रधानमंत्री सन्माननीय श्री.नरेंद्र भाई मोदीजी को भेजे गये ज्ञापन में लिखा है कि, प्रथम आपको बहुत बहुत बधाई आप देशको विश्व पटल पर अग्रस्थान लेकर जानेके लिए दिनरात मेहनत कर रहे है. मैं भास्कर (अन्ना) तुम्मा नांदेड का रहने वाला हूँ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और पिछड़ा और शोषित समाज की उद्धार की लिए काम करता हूँ. 

नांदेड शहर के नांदेड टेक्स्टाईल मिल एरिया (नॅशनल टेक्सटाईल मिल्स कॉर्पोरेशन) के पास और पोलीस मैदान के पास से लेकर गोदावरी नदी के पास तक (गंगाचाल, देगावचाल,  पक्की चाल,  भीमघाट, बॉम्बे चाल, नल्लागुटा चाल, देगावचाल) स्थित में मार्कंडेय मंदिर परिसर मे हिन्दू समाज, बौद्ध  समाज, तेलुगु समाज, मुस्लिम समाज के 7000 शोषित गरीब परिवार नागरिक अपने मूलभूत सुविधाओ जैसे शिक्षा और घर का सपना पूरा करने के लिए ४०-५० सालो से परेशान है ! कही दशकोसे सिर्फ यहाँ काँग्रेस ने वोटबँक की राजनीती करते आई है सिर्फ झूटी उम्मीदे दि गई है ! 

नॅशनल टेक्सटाईल मिल्स कॉर्पोरेशन NTC मिल ने ६५ एक्कर जमीन खरेदी हुई है जीसमे से ३० एक्कर (NTC) मिल की है और बाकि बचा जमीन नांदेड के श्री हुजूर साहिब गुरुद्वारा द्वारा नॅशनल टेक्सटाईल कॉर्पोरेशन (NTC) मिल को लीज पर ८४ एक्कर जमिन वर्ष २०२२ जुलाई तक दिया हुवा था !  इसी ८४ एक्कर जमीन पर (गंगाचाल, देगावचाल, पक्किचाल, बॉम्बेचाल, नल्लागुट्टाचाल, भीमघाट) में श्री गणेश मंदिर, देवी पोचम्मा मंदिर, दत्तमंदिर, श्री शिवभक्त मार्कडेय मंदिर, बुद्धविहार, स्कूल, मैदान इत्यादि ऐसीं रहिवासी बस्ती है ! 

अब श्री हुजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड गुरुघर द्वारा नॅशनल टेक्सटाईल कॉर्पोरेशन (NTC) मिल को लीज पर ८४ एक्कर जमिन  वर्ष २०२२ जुलाई मे समाप्त हो गया है इसिलिये जमीन वापस देनेकी मांग श्री हुजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड और से कर रहे है ! अभी यह विषय न्यायालय मे है जहाँ नॅशनल टेक्सटाईल कॉर्पोरेशन मिल द्वारा लीज बडाकर देने की मांग कर रहे है और श्री हुजूर साहिब गुरुद्वारा जमीन खाली कर के वापस देने की मागं कर रहे है !

प्रधानमंत्री सन्माननीय नरेंद्र भाई मोदीजी आप से  बिनती है की इस जमीन की  श्री हुजूर साहिब गुरुद्वारा जमीन की मुआवजा देकर हमारे सरे शोषित और गरीब परिवार को इस परेशानीसे बचाओ (इसमें मुझे कौड़ी भर जमीन ना होना साहब, क्योंकि मै सशक्त हूँ) बाकी यहाँ के गरीब परिवार माकन खाली कर कहाँ बस सकते इसलिए इसी जमीन पर आप प्रधानमंत्री आवास योजना तहत शोषित और पिछड़ा समाजके गरीबोंको  पक्के घर बनाकर सभी का भविष्य सुरक्षित करें! 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी