हिमायतनगर,अनिल मादसवार| शहर के वार्ड नंबर एक में बिजली अपूर्ती रोहित्र खराब होणे के कारण पिछले माह से नागरिकों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. यह मामला सांसद हेमंत पाटिल के संज्ञान में आते ही उन्होने महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पत्राचार कर नया रोहित्र स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है| जिसे लेकरं नागरिक संतोष व्यक्त कर रहे हैं, और महिलाओ कि पाणी के लिये होनेवाली भटकंती थमने वाली है|
हिमायतनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 शंकर नगर के निवासियों को वॉटर सप्लाय किया जानेवाला पाईपलाईन को बिजली अपूर्ती का रोहित्र खराब होणे के कारण एक महीने से अधिक समय तक पानी के लिए नागरिको को दर दर भटकना पड़ा राहा है| यांच के नागरिको ने इस समस्या के बारे में अक्सर MSEDCL के अधिकारियों को निवेदन देकर नया रोहित्र बिठाने कि मांग कि थी। हालांकि, शहर के इंजीनियर ने जानबूझकर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया और नागरिकों को परेशानी में डाल दिया। इसलिए जलकिल्लात से परेशान हुए नागरिक और जागरूक युवा ज्ञानेश्वर शिंदे ने डीपी के सवाल को पत्रकारों के संज्ञान में लाया। अगर डीपी तुरंत नहीं बैठी तो लाईलाज हमें महावितरण और नगरपंचायत के विरोध में आंदोलन का हथियार उठाना होगा|
इस बात को दैनिक भास्कर से संवादादाता अनिल मादसवार ने अपने फेसबुक पर डीपी जलने से जलकिल्लात का सामना.... इस बैनर तले पोस्ट प्रकाशित कि| इस को ध्यान में लेकरं सांसद हेमंत पाटिल के जनसंपर्क अधिकारी गोविंद गोडसेलवार ने इस मामले को सांसदों के संज्ञान में लाया| उन्होंने तुरंत रोहित्र के लिए नांदेड के कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर इस समस्या को तुरंत हल कर जलकिल्लत कि समस्या को रोकने और पानी के लिए नागरिकों की आवाजाही को रोकने के लिए कहा।
बिजली वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को सांसद हेमंत पाटिल के पत्र पर मिलते हि अधिकारियों की नजर पड़ी। और तारीख 3 गुरुवार को दिये पत्र के अनुसार आज शुक्रवार तारीख ४ को जालेहुये डीपीको निकलकर नया रोहित्र स्थापित कर नगरपंचायत के वॉर्ड १ क्षेत्र के नागरिकों कि बिजली अपूर्ती कि समस्या सुलझ गई है| जिस कारण यांच कि बिजली आपूर्ति सुचारू होने पर नागरिको ने संतोष व्यक्त किया है, अब इससे इस क्षेत्र के नागरिकों की पेयजल समस्या का समाधान हो गया है और भटकना बंद हो जाएगा ऐसा नागरिको ने दैनिक भास्कर से कहा है|