नानक साई फाऊंडेशन द्वारा आनंद व्यक्त कर दि बधाई
नांदेड, पंढरीनाथ बोकारे। दैनिक सवेरा टाइम्स कुरुक्षेत्र से ब्यूरो प्रमुख सरदार जसबीर सिंह दुग्गल को भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। संस्थापक इंजी. देवेश मिश्रा द्वारा येह महत्वपूर्ण नियुक्ती कि गई है । उनके नियुक्ती पर नानक साई फाऊंडेशन एवं भक्त नामदेव घुमान यात्रा कमिटी द्वारा आनंद व्यक्त किया जा रहा है, फाऊंडेशन के चेअरमन तथा महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकार पंढरीनाथ बोकारे ने सरदार जसबीर सिंह दुग्गल जी का अभिनंदन किया है ।
सरदार दुग्गल पिछले करीब 32 वर्षों से हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पत्रकारिता जगत को अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा पत्रकार भेखानन्द वर्धन को हिमाचल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भेखानन्द वर्धन हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नैना टिक्कर के
निवासी और 'न्यारा हिमाचल' समाचार पत्र के संपादक हैं। सरदार जसबीरसिंह दुग्गल और भेखानन्द वर्धन ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे बाखूबी निभाएंगे और पत्रकारों के कल्याण और उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। दूसरी ओर भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट में हरियाणा और हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकारों को अहम जिम्मेदारी मिलने से पत्रकारों में उत्साह बढा है।
सरदार जसबीर सिंह दुग्गल जी के नियुक्ती पर नानक साई फाऊंडेशन के चेअरमन तथा महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकार पंढरीनाथ बोकारे,व्हॉइस चेअरमन सरदार टेजिंदर सिंघ मककर, सरदार नरेंद्र सिंघ दिल्लीवाले, सरदार रूपींदेर सिंघ शामपुरा, सरदार शमशेर सिंघ कालरा, जी नागय्या,सुभाष बलेवार,भाई जगबिर सिंग तोरणे पानिपत,राणा रणबीर सिंघ खोकर, तुलसीदास भुसेवार, हरिदास भट्टड,बालाजी शेळके, विनायक पाथरकर ,श्रेयस कुमार बोकारे, सुधाकरराव पिलगुंडे, सय्यद कलीम,चरण सिंघ पवार, बळीराम पवार, धनंजय उमरीकर, भाऊराव मोरे,आयुब पठाण, श्याम कोकाटे पाटील,जयप्रकाश नागला, राजेश मुखेडकर, गंगाधर पांचाळ,डॉ गजानन देवकर, पुंडलिक बेलकर,दयानंद बसवंते तुकाराम कोटूरवार,प्रल्हाद भालेराव,गोविंदराव राऊत, शंकर सिंग ठाकूर, मारोती शिकारे द्वारा सरदार जसबीर सिंह दुग्गल जी का अभिनंदन किया है ।