हिमायतनगर में झगड़ा सुलझाने गए युवक पर दिनदहाडे चाकू से गर्दनपर किया वार -NNL

अपराधी युवक पुलिस हिरासत में; पुलिस द्वारा घटना कि जांच शुरु; हतीयार बारामद  


हिमायतनगर, अनिल मादसवार|
शहर में रविवार कि दोपहर १२ बाजे के दौरा दो युवकों में निजी कारणों से बस स्टैंड क्षेत्र में आपस में मारपीट शुरू हुई थी| इस विवाद को सुलझाने गए एक युवा व्यवसायीक को उसीमेसे ऐकने गर्दनपर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया है। इस घटना को लेकर एक बार फिर हिमायतनगर शहर में दिनदहाडे चाकू मार जान से मारने की कोशिश की गई ऐसी चर्चा शहर व तहसील में सुरू है। आज की घटना से हिमायतनगर शहर गुनहगारो का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है..क्या..? ऐसा सवाल शहर के बुद्धिमान नागरिक पूछ रहे हैं। इस घटना के सोशल मीडिया पर मांग है कि.. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शहर में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक प्रशांत उर्फ भाऊ देवकते को उनके नजदिकी मित्र ज्ञानेश्वर शिंदे, राजू भुरके और विकास नरवाडे ने उन्हें तुरट नांदेड़ पहुंचाया| जिससे गंभीर युवक पर नांदेड़ के भगवती अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के बरे में पुलिस की डायरी में मामला दर्ज करणे कि प्रक्रिया सुरू है| यः घटना किस कारण हुई और दोनो का विवाद सुलझाने को आगे आनेवाले युवक पर चाकू घोपकर हमला क्यू किया गया... इस मामले कि तहकीकात पुलिस निरीक्षक भगवान कांबळे के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक, नंदलाल चौधरी, बालाजी महाजन, जमादार सिंगणवाड, नागरगोजे कर रहें है| पुलिस द्वारा इस घटना कि जांच शुरु है, दौरा पुलिस ने अपराधी युवक के पास से वह हतीयार बारामद  इस संसनीखेज घटना कि खबर शहर व तहसील हलके में फैलते ही नागरिक घटना का निषेध कर रहे हैं।

आगर कोई किसी का विवाद सुलझाने के लिये जाने पर जाणलेव हमला हुआ, जिससे आगामी दिनो में होणे वाली वॉर्डात, विवाद, मारपीट मामले कि घटना में कोई भी किसी कि मदद करणे के लिये सामने नाही आयेगा..ऐसा संदेश भी इस घटना से सामने आ राहा है| ऐसी वॉर्डात शहर में ना हो.. इसलिये पुलिस ने चौकन्ना रहकरे घटना को रोखाने के लिये जनजागृती और, शहर के युवाओ को हतीयार रखणें कि अनुमती न दे ऐसा सुझाव भी.. बुढे बुजुर्ग नागरिको द्वारा सामने आ रहा है|

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी