सामाजिक परिवर्तन के तूफान का नाम ही कांशीराम है : लक्ष्य -NNL


लखनऊ|
लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक सामाजिक चर्चा का आयोजन लखनऊ के आशियाना में स्थित लक्ष्य कमांडर ममता प्रकाश जी के निवास स्थान पर किया जिसमें "सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की भूमिका" विषय पर विस्तार से चर्चा की गई | लक्ष्य कमांडरों ने माना कि अगर बहुजन समाज के लोगों को वास्तव में सामाजिक परिवर्तन देखना है और देश का हुक्मरान बनना है तो बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के पद चिन्हों पर ईमानदारी के साथ चलना होगा |

बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब शादगी व ईमानदारी की एक ऐसी मिशाल है जो निरन्तर बिना थके, बिना रुके, निडरता के साथ चलते रहे |  उनके एक एक शब्दों में सामाजिक परिवर्तन की चिंगारी थी |  उन्होंने ईमानदारी व सादगी का एक एक कदम रखकर देश के कोने-कोने में जाकर बहुजन समाज के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा  बहुजन समाज के लोगों को हुक्मरान बना दिया अर्थात् जो दबाकुचला था उसको हुक्मरान बना दिया। इसके साथ साथ खड़ी कड़ी व्यवस्था को समतल बना दिया या यूं कहें कि असम्भव को सम्भव कर दिखाया और बहुजन समाज के लोगों में हुक्मरान बनने की चाहत पैदा कर दी। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपनी चर्चा के दौरान कही।


लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के तूफान का नाम ही  कांशीराम है और उस तूफान के आगे कोई नहीं टिक पाया, उन्होने मुट्ठी भर कट्टरपंथियों के अहम को कुचल कर रख  दिया। उन्होंने बहुजन समाज के लोगों को "उत्तर प्रदेश" जो कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश है उसका हुक्मरान बना कर सिद्ध कर दिया कि अगर बहुजन समाज के लोग ईमानदारी से कार्य करे तो वे अपनी ही नहीं वे दूसरों की बिगड़ी को भी बदल सकते हैं। मान्यवर कांशीराम साहब जिंदगी भर अपने लिए नहीं वो तो समाज के लिए जिये, ऐसी शक्सियत कभी नहीं मरती है बल्कि वह तो अमर होती है, लोगों के दिल और दिमाग पर राज करती है | उनकी जलाई गई मशाल कभी भी बुझने वाली नहीं है चाहे अब कट्टरपंथी कितना ही दम क्यों ना लगा लें |

लक्ष्य कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगों को ईमानदारी के साथ उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए और  स्वार्थी नेताओं को दरकिनार रखना चाहिए, क्योंकि ये स्वार्थी नेता ही बहुजन समाज के वोटों की बोली लगाते आये है और परिणाम हम सबके सामने है | इस सामाजिक चर्चा में लक्ष्य कमांडर चेतना राव, विजय लक्ष्मी गौतम, छाया कौशल, रागनी चौधरी, सरिता सत्संगी, स्मिता चंद्रा, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम, रश्मि सिंह, सुजाता सिंह  अनीता गौतम, नीलम चौधरी, ममता प्रकाश ने हिस्सा लिया |


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी