महाप्रबंधक माल्या को सर्वपक्षीय कृती समिति, पत्रकार संघटन, जेष्ठ नागरिक ने दिया ज्ञापन

मांगें पूरी कर, फर्जी निर्माण कार्य करणेवाले पर कारवाई कि मांग  



हिमायतनगर (अनिल मादसवार) नांदेड़- औरंगाबाद स्पेशल रेलवे को आदिलाबाद में प्रस्थान करने कि मांग के साथ, रेल स्थानक पर हो रहे बोगस निर्माण कि जांच हो, धनबाद एक्सप्रेस को हिमायतनगर स्थानक पर स्टोपेज, पंढरपूर रेल नियमित रुप से सुरू करें और विभिन्न मांगो से भर ज्ञापन १३ दिसंबर रोज हिमायतनगर में दाखील हुए सिकंदराबाद दक्षिण मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक गजानन माल्या को 
सर्वपक्षीय कृती समिति, तालुका मराठी प्रेस एसोसिएशन, जेष्ठ नागरिक, रेल्वे समिती द्वारा नियुक्त सदस्य ने सौपा है| मांगें पूरी करणे कि गुहार लगाते हुए रेल स्थानक का हो राहे घतीया निर्माण कि जनक कि मंग कि, उससे श्री माल्या ने निर्माण में उपयोग लायेजानेवाले मटेरियल को देखते हुए ऊन सभी का सैंपल कालिकत किया है| साथ हि आगामी ३ माह के बाद जितने हो सके उतनी समस्याये सुरुझाने का आश्वासन दिया है|  



हिमायतनगर (वाढोणा) शहर, दक्षिण भारत में प्रसिद्ध श्री परमेश्वर भगवान का तीर्थ स्थान के नाम से पहचान जाता है। यहाँ से नजदिक हि माहूर तीर्थस्थान जाणे का रास्ता है, १५ किलोमीटर के अंतराल पर तेलंगाना और १० किमी की दूरी पर विदर्भ राज्य है, जिसकारण हिमायतनगर रेलवे स्टेशन से यात्रियों कि आवभगत चलती रहती है| यात्री और भक्तों की आवश्यकता को देखते हुए सर्वपक्षीय कृती समिति के बालाजी बलपेलवाड, प्रवीण जन्नावार, अनंता देवकते, संजय पेन्शनवार, असद मौलाना, साईनाथ पालदेवार, प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद गोडसेलवार, गंगाधर वाघमारे, जेष्ठ नागरिक मुलचंद पिंचा, लक्ष्मण शक्करगे, महाविरचंद श्रीश्रीमाळ, तुकाराम मेरगेवाड, किशनराव वानखेडे, डी.आर.यु. सी. सी.सदस्य साईनाथ कोमावार, और अन्य नागरिक ने रेलवे सिकींद्राबाद डिव्हिजन के महाप्रबंधक गजानन माल्या को विभिन्न मांगो का मेमोरेंडम प्रस्तुत किया है। आज तक केवल ग्रामवासीयो की मांग पर रेल प्रशासन ने केवल आश्वासन हि दिया है, इसलिये आश्वासन के बिना जादा से जादा समस्याये सुल्झणे कि मांग उपस्थितो ने कि| इस बीच, हिमायतनगर रेलवे प्लेटफॉर्म का नवीनीकरण का काम में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही ने निर्माण कार्य को खराब तरीके से किया है, इसलिये निर्माण में उपयोग लायेजानेवाले मटेरियल की जाँच की माँग की गई। श्री मल्ल्या ने तुरंत मटेरियल कि जांच कर टेस्ट रिपोर्ट के लिये लैब में भेजने कि सूचना दि| और ग्रामवासियो ने दिये हुए ज्ञापन को पढा जिसमे १) नांदेड़-औरंगाबाद रेलवे ट्रेन आदिलाबाद से रवाना होनी चाहिए २) कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस को हिमायतनगर स्थानक पर स्टोपेज देना चाहिये ३) नादेड-मुंबई तपोवन एक्सप्रेस को आदिलाबाद तक चलाया जाए ४) नांदेड - बेंगलुर को ट्रेन आदिलाबाद - बैंगलोर बनाई जानी चाहिए ५) यात्रियों को आरक्षण बोगी समझणे के लिये रेलवे स्टेशन पर एलईडी प्लेट, ६) महिलाओं के लिये शौचालय, सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी ७) ऑटो, रिक्शा स्टैंड, दो पहिया आदि वाहनों को ठीक करके यात्रियों को असुविधा से बचाये ८) जवलगाव स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रुकाये और इस स्टेशन का सुशोभीकरण कर रास्ते का निर्माण किया जाये ९) पूर्णा-पटना एक्सप्रेस को दैनिक या नांदेड़-नागपुर ट्रेन को रात में शुरू किया जाना चाहिए १०) श्रद्धालुओं की भीड़ और मांग को देखते हुए आदिलाबाद से पंढरपुर तक नियमित एक्सप्रेस शुरू की जाए ११) रिजर्वेशन काउंटर सुरू करें आदींसमेत अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो ऐसी मांग भरा ज्ञापन सौपा| इस समय उनके साथ डीआरएम उपिंदर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेश शिंदे समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी, रेलवे पुलिस उपस्थित थे। 


दिये हुए ज्ञापन पर बाबूराव कदम कोहलीकर, परमेश्वर मंदिर कमिटी सदस्य राजेश्वर चिंतावार, विठलराव वानखेडे, सौ.लताताई मुलंगे, मथुराबाई भोयर, शिवसेनेचे तालुकाध्यक्ष रामभाऊ ठाकरे, विजय वलसे, राजाराम झरेवाड, संभाजी जाधव, जेष्ठ पत्रकार परमेश्वर गोपतवाड, प्रकाश जैन, अनिल मादसवार, दत्ताभाऊ शिराणे, सोपान बोपीलवार, ज्ञानेश्वर पंदलवाड, दिलीप शिंदे, परमेश्वर शिंदे, संजय कवडे, पाशा खतीब, वसंत राठोड, साईनाथ धोबे, मनोज पाटील, धम्मा मुनेश्वर, परमेश्वर काले, दता पुप्पलवाड, मारोती वाडेकर, रामभाऊ सुर्यवंशी, खंडू चव्हाण, गजानन हरडपकर, उदय देशपांडे, श्याम जक्कलवाड, कृष्णा चिंतावार, सतीश सोमशेटवार, मिलिंद जन्नावार, देवय्या सेठ, दिलीप लोहरेकर, नारायण वानखेडे, सुदर्शन पाटील, रामराव पाटील, जावेद भाई, शकील भाई, राम मारुडवार, दिलीप लोखंडे, कृष्णा उत्तरवार, संदीप तुप्तेवार, अमोल कोटुरवार, बालू डांगे, खालिद, फेरोजखान, आताउल्ला खान, सावन दलवी, भीमा हनवते, आदींसमेत सैकडो यात्री, ग्रामवासी विभिन्न संघटनो के  लीडर उपस्थित थे|

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी