हिमायतनगर शहर में दिनदहाडे चोरी... 8 तोला सोने - चांदी के जेवरात चोरोने उडाये

श्वान दसते व सीसीटीव्ही फुटेज से घटना कि जांच शुरु 
हिमायतनगर (अनिल मादसवार) शहर में मकर संक्रांति के त्योहार में महिले व्यस्त होणे का फायदा लेकरं कुछ अज्ञात चोरो ने दिनदहाडे घरमे घुसकर लोहे कि आलमारी मे रखे हुए ८ तोले से अधिक सोनेचांदी के जेवरात लेकरं रफूचक्कर हुए। यह घटना रविवार ता.१४ जानेवारी के दोपहर १.५ बजे के दौरान घटी है। इस घटना से शहर परिसर के नागरिक में हडकंप मचा है। घटना कि जडतक पाहूंचने के लिये पुलिस शहर के सीसीटीव्ही पफुटेज व श्वान दस्ते कि
मदत से जांच कर राही है।

इस बारे में विस्तृत जानकारी यह है कि, शहर में नए साल शुरुवाती में आये हिंदू महिलाओ का मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू बहनें उत्साह से मना रही हैं। इसकि खातीर शहर के बजरंग चौक इलाके के निवासी राजू ठाकुर की पत्नी, श्रीमती जमुनाबाई अपनी बेटी के साथ त्योहार कि खुशिया मनाने परिसर के महिलाओ के घर गईं थी। दौरान पति और पुत्र दोपहर के खाने के लिए घर आयेंगे इसलिये फाटक के पास के कपड़े के नीचे ताले कि चाबी रखकर गई थी। इसी बात का फायदा लेकरं कुछ अज्ञात चोरो ने गेट का ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया। साथ हि घर में स्थित दोनो लोहे के आलमारी का सामान बाहेर फेंककर आलमारी के अंदर स्टील डब्बी में रखी हुई सोने और चांदी के गहने चुराये। अज्ञात कुछ लोगो को घर से चुपके से बाहर निकलते हुए पड़ोस में रहणेवाली एक महिला ने देखा। और महिला ने जोर जोर से आवाज लगाई, किंतु तबतक चोर भागने में कामियाब हुए।  

जब इस बात कि जानकारी गृहिणी महिला को मिली उसने घर में आकर देखा तो खुली आलमारी व उमे राखे हुए जेवारात गायब दिखने से महिला परेशान हालत में बेहोश होकर गिरपडी। इससमय मौजूद रिश्तेदारों ने ऊस महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी समझतेही शहर के युवाओने तीन संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन ऊन लोगो के पास चोरी हुआ कोई भी सामान नहीं मिला। घटना की गंभीरता को देखकर थाणेदार विठ्ठल चव्हाण के मार्दर्शन में पुलिस जमादार बालाजी लक्षटवार, मुकाडे इन दोनो ने चोरी हुए बजरंग चौक हलके के श्री ठाकुर घर को भेट देकर जांच कि। साथ हि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करके इस मामले कि जडतक पहुंचाने के लिए श्वान दस्ते को बुलाया, और शहर के रस्ते के सीसीटीव्ही फुटेज कि जांच से चोरो को पकडणे के प्रयास पुलिस द्वारा सुरू किये गये है।  खबर लिखने तक इस चोरी के मामले में एफआयआर दाखील करणे का काम जारी है/

पिछले कुछ दिनों से शहर में छोटी - मोटी चोरी की घटनाएं हुई हैं। जब कि पुलिस इस जगह पर ध्यान देणे में असमर्थ साबीत होणे से आज दिनदहाडे चोरी कि घटना घटी। ऐसा आरोप घटनस्थलपर उपस्थित हुए लोंगो ने लगाया है। आज दिनदहाड़े घटी यह घटना पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती पेश करती है। नागरिकों द्वारा पकड़े गए कुछ लोग चोरी करणे वाले है या... अन्य कोई  इस बात का पत्ता जांच के बाद हि जनता के आनेवाले है।

हिमायतनगर शहर में, महिलाओं के गृहिणियों ने नए साल में प्रथम वर्ष आये मकर संक्रांति का त्यौहार उत्साह से मनाया। इस बीच, शहर में मिट्टी द्वारा बनाई गई मिट्टी के पौधा लागावं बर्तनों कि पूजा कि।बात उसके एक-दूसरे को भेट देतेहुये तिल गूढ घ्या... गोड गोड बोला कहतेहुये संक्रांति कि शुभकामनाये दि। फोटो बाय - उत्कर्ष मादसवार 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी