लखनऊl लक्ष्य की आशियाना टीम ने त्यागमूर्ति माता रमाबाई अम्बेडकर जी की जयंती लखनऊ के आशियाना में स्थित लक्ष्य कमांडर सरिता सत्संगी जी के निवास स्थान पर बड़ी धूमधाम से मनाई l इस अवसर पर लक्ष्य की कमांडरों ने केक काटा और उनके सम्मान में जोरदार नारे भी लगाए।
त्यागमूर्ति माता रमाबाई अम्बेडकर त्याग की एक बड़ी मिशाल हैं l बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की सफलता की कहानी माता रमाबाई अम्बेडकर के त्याग और बलिदान के बिना अधूरी है l माता रमाबाई अम्बेडकर बाबा साहब के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहीं। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपने बच्चों का भी बलिदान कर दिया और उफ तक नही की ऐसी थीं हमारी त्यागमूर्ति माता रमाबाई अम्बेडकर जी । यह बात लक्ष्य की कमांडरों ने उनकी जयंती के अवसर पर कही।
उन्होंने समाज की महिलाओं से जोर देते हुए कहा कि अगर वास्तव में अपना, अपने बच्चों व समाज का भला करना है तो माता रमाबाई की तरह त्याग और बलिदान को समझना होगा अर्थात् महिलाएं माता रमाबाई अम्बेडकर के त्याग व बलिदान को अच्छे से समझ लें तो बहुजन समाज बदलाव की राह पर चल देगा l
इस अवसर पर लक्ष्य की महिला कमांडरों ने उनके त्याग पर विस्तार से चर्चा की, कुछ कमांडरों ने उनकी तरह वेशभूषा धारण करके गीत व कविता के माध्यम से उनके बलिदान पर प्रकाश डाला l लक्ष्य की महिला कमांडरों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी l
इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर सरिता सत्संगी, चेतना राव, विजय लक्ष्मी गौतम, नीलम चौधरी, रागिनी चौधरी, रश्मि सिंह, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम, सुजाता सिंह, स्मिता चंद्रा, चंदा, ममता प्रकाश, पुष्पा सिंह, प्रतिभा रत्न भास्कर, सुजाता मनी, नीतू आनंद, कंचन, मीनू, नेहा व प्रमोद कुमार सिंह आदि ने हिस्सा लिया।