बहुजन एकता से ही, बहुजन समाज की सभी बीमारियों का इलाज सम्भव है : लक्ष्य


मेवात/हरियाणा| लक्ष्य की मेवात  टीम ने " लक्ष्य गांव गांव की ओर" अभियान के तहत लक्ष्य युथ कमांडर नेत्रपाल के नेतृत्व में  एक भीमचर्चा का आयोजन हरियाणा  के जिला मेवात  के राठीवास गांव में किया जिसमे गांव वासियो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व्  हाल ही में  दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित 600 वर्षो पुराना  ऐतिहासिक संत शिरोमणि गुरु  रविदास जी के मंदिर  को तोड़े जाने के विरोध में एक आक्रोश प्रदर्शन भी किया| 


बहुजन एकता से ही, बहुजन समाज की सभी बीमारियों का इलाज सम्भव है | जैसा कि हम जानते है कि बहुजन समाज हजारो वर्षो से तरह तरह की बीमारियों से ग्रस्त है, जैसे तरह तरह के भेदभाव, अपमान, शोषण, अत्याचार, बेरोजगारी आदि |  ये ऐसी बीमारियां है जो भी समाज एक बार  इन बीमारियों की चपेट में आ जाए तो वह हमेशा के लिए कमजोर व्  मरीज ही बना  रहेगा और इसका इलाज किसी और के पास उपलब्ध नहीं होता है इसका इलाज इस बीमारियों से ग्रस्त लोगो के पास ही होता  और वह है उनकी एकता | जैसे ही बहुजन समाज आपस  में मजबूत भाईचारा बना लेगा वैसे ही उसकी बीमारियों का अंत हो जायेगा | यह बात लक्ष्य कमांडरों ने इस सामाजिक चर्चा के दौरान कही |



लक्ष्य कमांडरों ने दिल्ली में 600 वर्षो पुराना इतिहासिक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का मंदिर तोड़े जाने पर दुःख प्रकट किया | उन्होंने कहा कि इस अपमान को लेकर  बहुजन समाज में  आक्रोश व्याप्त है और देश भर में धरने व् प्रदर्शन हो रहे है लेकिन इसको लेकर  सरकार की उदासीनता बहुजन समाज को विचलित करती है | लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज से आवाहन करते हुए कहा कि  वो समाज में एकता बनाये और दलित से बहुजन होने का प्रयास करे ताकि ऐसी दुःखद घटनाओ पर लगाम लग सके |

लक्ष्य के  कमांडरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि व् बहुजन समाज की भावनाओ का सम्मान करते हुए इस इतिहासिक मंदिर को उसी स्थान पर बनाये ताकि बहुजन समाज का सम्मान बहाल हो सके और उस में व्याप्त भेदभाव का भाव समाप्त हो सके | उन्होंने चेतावनी  स्वर में  कहा कि कोई  बहुजन समाज को कमजोर न समझे वो अब दलित से बहुजन हो रहा है | इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. पी. गौतम, लक्ष्य युथ कमांडर नेत्रपाल, बिट्टू, महेंद्र कर्दम, जय प्रकाश, थान सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, आकाश कुमार, पंकज कुमार, जय कुमार, राजू तंवर, राजेश कुमार, तेन कुमार, के.एल. तंवर, राजेश, सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, पुनीत कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, मंजीत, मनीष व् लक्ष्य के एन.सी.आर.  प्रभारी गंगालाल गौतम ने हिस्सा लिया |

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी