चलती बससे गिरणे से स्कुली छात्र कि मौत

गड्डे से भरे रास्ते के कारण बसका दरवाजा अचानक से खुलं गया 

हिमायतनगर/संवादादाता (अनिल मादसवार) शहर से ढाणकी मध्यमार्ग से उमरखेड कि और रवाना हुई एसटी महामंडल कि बस के दरवाजे से गिरकर १० वि कक्षा के छात्र कि मौत होणे कि घटना मंगलवार के दोपहर १ बाजे के दुरून घटी है| इस दुर्घटना से ग्राम डोलारी में मतं की छाया है|

बताया जाता है कि, विगत कुछ महिनो से उमरखेड डेपो मैनेज द्वारा इस रास्ते पर खटारा बसे चलाई जा
जा जरी है| उसी में प्रधानमंत्री रास्ते कि हुई बदहाली और गड्डे के कारण आये दिन कोई - कोई दुर्घटना घटती रहती है| ऐसी हि एक घटना मंगलवार रोज दोपहर गो हिमायतनगर शहर से १ किमी दुरी पर घटी है| शहर से भारी रफ्तार में जानेवाली एसटी बस नंबर एम एच ४० - ८९५४ शहर के पलसपूर कि और जानेवाले राउंड रास्ते पर बस का दरवाजा अचानक से खुलं गया| इसी बीच डोअर के नजदिक खडे हुए राजा भगीरथ में कक्षा १० में ज्ञान लेणेवाला ग्राम डोलारी का छात्र धनु उर्फ धनेश्वर दत्ता कदम उम्र १५ वर्ष तेज गती से जमीन पर गीर पडा| इसकारण उसके मस्तिष्क को गहरी चोट लगणे बोहत सारा खून बह गया था| तात्काळ नागरिक ने असे हिमायतना ग्रामदिन स्वस्त केंद्र में भरती कराया, लेकिन स्वास्त्य अधिकारी डॉ.रवी भुरके ने असे मृत घोषित कर दिया| उमरखेड - हिमायतनगर रास्ते पर भेजे जा रहें बसो कि हालत बोहत हि खराब है, जिस और ड्राइवर बैठता है, उसका भी दरवाजा रस्सी बांधकर वाहन चलाना पडता है| जब कि वाहन चालते वक्त रस्सी तूट गई तो सामने से आनेवाले वाहन को लगकर दुर्घटना होणे की संभावना बडी है| उससे ड्राइवर के साथ बस में सफर करणे वाले यात्रियों कि जान को भी खतरा हो सकता है| इसलिये एसटी डेपो मैनेजर ने रास्ते बस को रास्तेपर भेजने के पूर्व उसकी पुरी तऱ्हा कि जांच कर हि बस दौडये ऐसी मांग नागरिक द्वारा हो रही है|

घटना कि जाणकारी मिलते हि छात्र कि माता ने आक्रोश किया, एवं घरपरिवार वालो ने पंचनामा के उपरांत डेडबॉडी लेणे के पूर्व एसटी बस ड्राइवर और कन्डक्टर पर मामला दर्ज करणे कि मांग कि थी| साठी हि सरकार द्वारा पीडित परिवार को मदद देणे कि मांग भी हो रही है| किंतु इस मामले कि खबर लिखणे तक इस घटना के मामले में पुलिस डायरी में आकस्मिक मौत का मामला दाखल किया गया है| जिससे परिवार के ग्रामवासियो में पुलिस के लपरवाह करोबर पर नाराजगी फैली है|

रास्ता मरम्मत को ४२ लाख खर्च फिरभी रास्ते पर गाडडो का साम्राज्य बना  
विगत कुछ माह पाहिले इसी प्रधानमंत्री ग्राम सडक रास्ते कि मरम्मत खातरी ४२ लाख रुपये कि निधी मंजूर हुई थी| इस निधी से मुख्यमंत्री सडक रास्ते के उपअभियंता सुधीर पटेल कि निगराने में काम हुआ| किरु ठेकेदार व अभियानात कि मिलीभगत से फर्जी तरिके से काम किया, दौरा इस ग्राम परिसर के लोगो ने इस मरम्मत निर्माण कि शिकायत इंजिनिअयर से कि, किंतु उसने बी नागरिक कि दरखास्त को कुडेदान दिखाकर ठेकादर की अभय दिया| इसी कारण रास्ते का निर्माण फर्जी होणे से डोलारी - हिमायतनगर रास्ते पार पूर्वकि तऱ्हा गडडो का माहौल निर्माण हुआ है| करनवश आयें दिन रास्ते पर दुर्घटनाये घट रही है| 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी