हिमायतनगर के चोरी मामले में श्वान दस्ते ने लिया जायजा

दुसरे दिन उपविभागीय पुलिस अधिकारी दाखल 

हिमायतनगर (नृसिंह न्यूज नेटवर्क) संक्रांति के दिन शहर के बजरंग चौक परिसर में त्योहार कि खातीर कपडे खरीदणे गई हुई महिला के घर दिनदहाडे चोरी कि घटना घडती/ इस घटना कि जांच के लिये देररात श्वान दस्ते व फिंगर प्रिंट एक्स्पर्ट को बुलवाया गया था/ दौरा दस्ते ने अज्ञात चोर किसी वाहन से फरार होणे के संकेत दिए है/


संक्रांती के उपलक्ष में महिला नये कपडे खरीदणे कि खातीर श्रीमती जमुनाबाई अपनी बेटी के साथ बाजार गाई थी/ दौरा दोपहर के खाने कि खातीर फाटक के पास छबी रझाकार गई थी/ इसी बात का फायदा लेकरं अज्ञात चोरो ने ८ से १० तोला सोने के जेवरात लेकरं रफ़ू चक्कर हुए/ घटना की गंभीरता को देखकर थाणेदार विठ्ठल चव्हाण ने नांदेड से श्वान दस्ते व फिंगर प्रिंट एक्स्पर्ट को बुलवाया, देर रात को दस्त शहर में दाखल हुआ, ब्राउनी नामक श्वान ने तळे को सुंघाकर जांच कि कडी सुरुवात कि, दौरान  अज्ञात चोर परिसर कि गलियों से गुजरकर पलसपूर टी पॉईंट नजदिक से किसी अज्ञात वाहन से फरार  होणे के संकेत ब्राउनी ने दिए/ इस वक्त पीएसआय श्री कार, हैंडलर आयुब पठाण, वाहन चालक, लोणे, हिमायतनगर के ठाणेदार विठ्ठल चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक नितीन गायकवाड, पुलिस जमादार बालाजी लक्षटवार, मुकाडे और अन्य कर्मी शामिल थे/ इस मामले में हिमायतनगर ठाणे कि डायरी में अज्ञात चोरो पर दिनदहाडे चोरी, डकैती का मामला दर्ज किया गया है/  

दुसरे दिन शहर में दिनभर उपविभागीय पुलिस अधिकारी दत्तात्रेय वालके ने घटना का जायजा लिया. साथ हि जिस रस्ते से चोर गुजरे ऊस राहपर स्थित सीसीटीव्ही फुटेज कि जांच करणे के आदेश दिए है, साथहि चोर कोई और नहीं बल्की ऊस घर में आनेजानेवाले में सेही कोई एक हो सकता है, ऐसा कहकर  जल्द से जल्द चोरो को पकडाया जायेगा ऐसा आश्वासन उन्होने दिया है/  

  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी