नागपूर। आज दिनांक 11/12/2022 रोज मानव अधिकार दिवस एवं मानव अधिकार पुरस्कार समारोह नागपुर शहर में हर्षोल्हास से मनाया गया।
ईस समारोह में डॉ.टी एस पठाण इंन्हे सन 2022 में National human rights Marathwada President के रूप में जनता का लोकप्रतिनिधि बनाया गया था, इस पद का कार्यभार संभालते हुये उनहोणे जो जनता के हित में काम किया उस काम की सराहना की गई।
और Excellence work in the Year 2022 इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार समारोह के शुभ अवसर पर पूर्व उर्जा मंत्री और पालकमंत्री डॉ नितिन राउत, उच्च न्यायालयाचे न्यायाधीश रवी देशपांडे, नागपूरचे कमिशनर गायकवाड सर इनकी उपस्थिती थी।