हिमायतनगर के 3 करोड 28 लाख लागत के विविध विकास कामका भूमिपुजन जल्द ही - अ.अखील

14 लाख 25 हजार रूपये कि लागत से बनेगा संवाददाता भवन  
हिमायतनगर - विगत कार्यकाल में हुये विकास कामसे शहर की कही समस्याये सुलझी है । और भी विकास के कामहोनेवाले है इसलिए पूर्व विधायक माधवराव पाटील जवलगावकर के मार्गदर्शन में पत्रकार भवन समेत शहर के विविध विकास कामके लिए 3 करोड 28 लाख का निधी प्राप्त हुआ है । विकास कामका भुमिपूजन जल्दही होगा ऐसी जानकारी हिमायतनगर के नगराध्यक्ष अ.अखील अ.हमीद ने पत्रकार परिषद मे बोलते हुये दि।

नगरपंचायत के अंतर्गत शहर के बोगगडी रास्तेपर के हिंदू समाज की समशान भूमी के सुरक्षा दिवार का बांधकामके लिए 19 लाख 46 हजार रूपये, लकडोबा चौक स्थीत हिंदू समाज समशान भूमी विकसीत करने के लिए 22 लाख रूपये पद्मशाली समाज के समशान भूमी सुरक्षा दिवार बांधकामके लिए 3 लाख 44 हजार, बाजार चौक मुस्लिमसमाज की समशान भूमी सुरक्षा दिवार बांधकामकरने के लिए 4 लाख 10 हजार रूपये और चौपाटी परिसर के मुस्लिमसमाज समशान भूमी सुरक्षा दिवार बाधंकामकरने के लिए 1 लाख 91 हजार इसी तरह सभागृह/पत्रकार भवन बांधकामके लिए 14 लाख 25 हजार रूपये इसी तरह शहर के विविध प्रकार के रास्ते तथा नालीओ का बांधकामकरने के लिए 2 करोड 63 लाख रूपये इस तरह विविध विकास कामके लिए कुल 3 करोड 28 लाख रूपये के निधी के कामका शिघ्र ही भूमीपूजन समारोह संपन्न होगा ऐसी जानकारी नगराध्यक्ष अब्दुल अखील अब्दुल हमीद ने दि।

 हदगाव हिमायतनगर विधान सभा मतदाता संघ के पूर्व विधायक माधवराव पा.जवलगावकर के मार्गदर्शन में व मुख्य अधिकारी, उपनगराध्यक्षा, सभी नगरसेवक, नगरसेविका, कर्मियोके सहयोग से, कई वर्षा से लंबी शहर के विविध विकास कामके लिए मंजूर हुये निधी से किए जानेवाले कामका भूमीपूजन समारोह शिघ्र पूर्व विधायक माधवराव पा.जवलगावकर के हाथो किया जायेंगा ऐसा पत्रकार परिषद में नगराध्यक्ष अ.अखील अ.हमीद ने कहा । इस समय मुख्य अधिकारी नितीन बागूल, उपनगराध्यक्षा सौ.सविता पाटील, नगरसेवक प्रभाकराव मुधोलकर, मोहम्मद जावीद, विनायक मेंडके, सौ.सालेहाबेगमअ.आहाद, सौ.पंचफुलाबाई लोणे, सौ.लक्ष्मीबाई भवरे, सौ.राबिया बेगम मुजतबाखान, कुणाल राठोड, सौ.अनुसयाबाई डाके, रामभाऊ ठाकरे, सौ.हिनाबी सरदारखान, सौ.नुरजहा बेगम युसुफखान, सौ.शमीमबानो अन्वरखान, अब्दुल गुफरान, सौ.सुरेखाताई सातव, शेख रहीमशेख मिरासाब, ज्ञानेश्वर शिंदे समेत पत्रकार बांधव सभी कर्मचारी आदी उपस्थित थे ।
 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी