टेक्स का भुगतान कर प्रशासन को सहयोग करें -- नगराध्यक्ष अ.अखिल

हिमायतनगर (अनिल मादसवार) शहर के नागरिकों ने प्रशासन के आधिकारियो कि और मार्च एन्डपूर्व   टेक्स का भुगतान कर शहर विकास में सहयोग देंवें ऐसी अपील नगराध्यक्ष अ. अखिल अ.हमीद ने संवाददाता बैठक में कि है।

नगरपंचायत प्रशासन द्वारा दिये जानेवाली सुविधावो का बकाया वसुली के लिए वसुली दस्ते का निर्माण
किया गया है/ शहर के अनेक नागरिक दस्त कि और नूतन व बकाया वसूलि देकर सहयोग कर रहें है, कुछ नागरीको का सहयोग नहीं मिलने से हिमायतनगर शहर में नागरवासियो को दिये जानेवाली सुविधावो में दिक्कत निर्माण हो रही है/ इस बात कों ध्यान में राखकार नगरपंचायत प्रशासन का दस्त हर घर पर सुबह ०८ बजे से शामतक टेक्स कि मांग कर रही है। हालांकि, अभी भी नागरिकों में से कुछ लोगो द्वारा टेक्स भरने में टालमटोली कि जाती है/ प्रशासन कों शहर स्वच्छता के साथ बिजली करण, जलआपूर्ति, आदी को सुविधाजनक बनाने के लिए की बकाया मिलना जरुरी है/ इस बात को ध्यान में रखकर सभी नागरिकों ने शहर विकास व सुविधाये मुहय्या कराणे के लिये टेक्स देकर सहयोग करणा जरुरी है/ तभी यह संभव हो सकता है, ऐसी अपिल नगराध्यक्ष अ.अखिल अ.हमीद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कि है/ इस अवसर पर, मुख्याधिकारी नितिन बागूल, उपनगराध्यक्ष सौ.सविता अनिल पाटिल, नगरसेवक प्रभाकर मुधोलकर, म. जावेद, सालेह बेगम, सौ. पंचफुलाबाई लोणे, सौ.लक्ष्मीबाई भवरे, राबिया बेगम मुज़तबा खान, हीनाबी सरदार खान, नूरजहाँ बेगम यूसुफ खान, शमीम बानो अनवर खान, अ.गुफरान, सौ.सुरेखा सदाशिव सातव, शे. रहीम सेठ, ज्ञानेश्वर शिंदे, रामभाऊ ठाकरे, कुणाल राठौड़, सौ.अनुसयाबाई डाके, विनायक मेंडके, लेखापाल रामसिंह लोध, कर निरीक्षक बालाजी मालचापुरे, स्वच्छता निरीक्षक धोंडीराम दळवी, रोखपाल रत्नाकर डावरे, वरिष्ठ लिपिक शेख महेबुब, मारोतराव हेन्द्रे, बालाजी हरडपकर, विठ्ठल शिंदे आदीं उपस्थित थे/ 

संवाददाता भवन निर्माण कि निव रखी जायेगी

हिमायतनगर शहर में इनदिनो करोडो कि लागत से विकास कार्य शुरु है, शहर कि शमशान भूमी, गणेश विसर्जन स्थल कि और बिजलीकरण, अग्नीशमन कार्यालय व कर्मचारी निवास का निर्माण कार्य जारी है, शहर कि परमानेंट जलकिल्लात दूर करणे के लिये वरिष्ठ स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है/ शहर में घटने वाली आग की अनुचित घटना कों रोखने के लिये अग्नीशमन गाडी का भी प्रस्ताव मंजुरी के लिये भेजा गया है/ पूर्व विधायक माधवराव पटेल जवळगावकर ने दिये आश्वासन के तहेद जल्द हि शहर में संवाददाता भवन निर्माण कि निव रखी जानेवाली है, इसके साथ शहर में और भोई सुविधाये मुहय्या करने के लिये नागरीको ने सहयोग देना होगा ऐसा भी नगराध्यक्ष ने कहा/     

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी