पाकीटमार व जातीवाद लिडरों को पहचानो - पूर्व महापौर अब्दुल सत्तार

हर समाज को साथ लेणेवाली सेक्युलर पार्टी काँग्रेस के 
अशोकराव चव्हाण फिरसे सीएम बनेंगे 

हिमायतनगर (अनिल मादसवार) अपने नांदेड के नेता अशोकराव साहब फिर एक बार महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे/ क्यूँ कि आज जनता जान चुकी है, इसलिये तमाम अल्पसंख्यांक नागरिक ने किसीके बहकावे में ना आते हुए... आनेवाले २०१९ के पहले इलेक्शन में पाकीटमार व जातीवाद लिडरों को पहचानकर काँग्रेस को सपोर्ट करें ऐसा अनुरोध नांदेड महानगरपालिका के पूर्व महापौर अब्दुल सत्तार साहब ने कर हदगाव- हिमायतनगर के पूर्व विधायक माधवराव पटेल जवलगावकर को दिल कि गहराईयो से बर्थडे कि मुबारक बात दि/

वे तारीख २६ जानेवारी रोज हिमायतनागर शहर के परमेश्वर मंदिर और - बाजार चौक में आयोजित हदगाव- हिमायतनगर के विधायक माधवराव पटेल जवलगावकर को शुभकामनाये देणे कि खातीर आयोजित शानदार बर्थडे कार्यक्रम के मंच से बोल रहे थे/ इस मंच पर जिल्हा परिषद अध्यक्षा श्रीमती शांताबाई पवार, नांदेड कि महापौर सौ.शीलाताई भवरे, उपमहापौर विनय पाटील गिरडे, किशोर भवरे, मिसाले गुरुजी, सभापती मायाताई राठोड, उपसभापती खोब्राजी वाळके, जेष्ठ नागरिक लक्ष्मण शक्करगे, अब्दुल्ला भाई, तालुकाध्यक्ष विकास पटेल, नगराध्यक्ष अ.अखिल अ.हमीद, नगरसेवक मो.जावीद अ.गन्नी साहब, नांदेड जिल्हा मध्यवर्ती बैंकेचे संचालक गणेश शिंदे, सरसम बु. जिल्हा परिषद सदस्य सौ. ज्योत्सनाताई जोगेंद्र नरवाडे, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष राठोड, अल्पसंख्यांक जिल्हा उपाध्यक्ष फेरोजखान पठाण, मुख्याधिकारी नितीन बागुल, आदींसमेट नांदेड जिले से आए गणमान्य व्यक्ती, कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे/ मंचपर विधायक जवळगावकर के होतो बर्थडे केक काटकर हर्षोल्हास के साथ जन्मदिन कि सलगीराह मनाई गई/ बाद उपस्थित मान्यवरो ने जवळगावकर को शुभकामानाये देणे कि खातीर भीड लगाई थी/ इस वक्त आज बोलते हुए अब्दुल सत्तार बाई ने काही कि, हमारे नेता अशोकराव चव्हाण साहेबने हम जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को लाल बत्तीसे फिरणे का काम उनकी बदौलत मिला है/ आज हमारी एक दलित समाज कि बहेन शीलाताई भवरे को महापौर बनकर काम करने का मौका मिला है/ 

विगत चुनाव में सत्ताधारियो के बहकावे में आकर सभी ने चुनकर दिया, किंतु सत्ता में आने के बाद भाजप - सेनाद्वारा सामान्य जनता - किसानों कि समस्या कि और अनदेखी कि है/ साथ हि काँग्रेस सरकार ने बनाई हुई योजनाओ का नाम बदलकर आम जनता को गुमराह कर रही है/ ऐसे पाकिटमारो को जनता पहचान चुकी है, इसलिये नांदेड महानगर चुनाव में काँग्रेस ने भारी सीटे हासील कर फिरसे नांदेड जिल्हा अशोकराव चौव्हाण का जिल्हा होणे का सबूत दिया है/ आज कि बर्थडे के मौके पर उपस्थित हुए अव्वमात कि संख्या को देखकर काँग्रेस के हात पूर्व जैसे मजबूत होते दिखाई देते है/ इसाक फायदा माधवराव पटेल को होकर नांदेड जिले को भी होनेवाला है/ ऐसा कहकर उन्होने सभी अव्वाम व कार्यकर्ता को गुजारिश करते हुए आनेवाले २०१९ के चुनाव में भारी वोटो से भावी आमदार माधवराव पटेल को चुनकर देणे से फिर एकबार नांदेड के नेता अशोकराव चव्हाण साहेब को मुख्यमंत्री बनाने का सपना साकार होगा ऐसा कहा/ इस बात पर उपस्थित नागरिक व कार्यकर्ताओ ने तालियो कि बौछार करते हुए  माधवराव पटेल तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ है ऐसे नारे लगाये/ इससे अगले विधानसभा चुनाव का आगाज बर्डथडे कार्यक्रम के मंच से हुवा ऐसी चर्चा हदगाव - हिमायतनगर तहसील में जोरकश से शुरू है/  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी