नांदेड में बीजेपी के पूर्व झेंडी पी सदस्य कि दिनदहाडे हत्या
हत्यारो ने खुद्द को किया पुलिस के सामने सरेंडर
नांदेड में BJP तथा दलित महासंघ के नेता एवम जिल्हा परिषद के पूर्व सदस्य दिनकर शेवाले दिनदहाडे की हत्या। यह घटना नांदेड के पुयनी गाव के देशमुख कॉलोनी में मंगलवार के सुबह 8 बजे घटी है। बीजेपी नेता दिनकर शेवाले की उनके घर मे घुसकर दो लोगो ने तेज हत्यार से हत्या कि। बाद में आरोपी डॉक्टर अविनाश शिंदे और सखाराम कुंभेकर ने खुद्द को पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। यह घटना बंदी रकम कि लेन देन को लेकर होने की जाणकारी पुलिस सूत्रो ने नांदेड न्यूज लाईव्ह के संवाददाता से बातचीत के दौरान दी। इन दोनों आरोपी पर नांदेड के लिमगांव पुलिस थाने में धारा ३०२ और एट्रोसिटी कानून के तहेत मामला दर्ज किया गया है। घटना कि जांच पुलिस अधिकारी अर्चना पाटील कर राही है/