किसान द्वारा निर्मित बांध से कुये का जलस्तर बढा


सभी पाठको को बाता दे.. कि हिमायतनगर शहर के श्री परमेश्वर मंदिर के पिछवाडी स्थित मोहनराव देशपांडे नामक किसान ने यहासे जाणे वाले नाले पर कुये का पत्थर डालकर वेस्टेज पाणी को रुकवाया है/ इससे उनके खेती में स्थित कुये का जलस्त तो बढा किंतु इस पाणी का फायदा परिसर के किसानों समेट अन्य लोगो के कुये बोअर का जलस्तर बढने में मददगार हुआ है/ उसासे पूर उन्होने तहसील कृषी अधिकारी कार्यालय में चक्कर काटकर यहांपर बांध बनवणे कि अपिल कि थी/ किंतु अधिकारीयो ने उनकी अपील को कुडेदान दिखाकर स्वार्थवाले इलाके में बांध बनवाये है/ कारावास निमित्त बांध के निर्माण कार्य घतीया तारिके से होणे के कारण आज कि स्थिती में ऊन बंधो में जल रुका नहीं/ किंतु किसान ने श्रमदान करते हुए निर्माण किये हुए बांध में पाणी जमा होणे से/ सरकार के निर्मित बांध से भी अधिक फायदेमंद साबीत हुआ है/ ऐसी प्रतिक्रिया यहां पर आनेवाले किसानों द्वारा व्यक्त हो रही है, इस बात को ध्यान में लेकरं शासन द्वारा इस नाले पर सिमेंट बांध बानाकर परिसर के किसानों को राहत दिलाने कि मंग जोरकस में है/

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Previous Post Next Post
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी
nandednewslive/नांदेड जिल्ह्याची पहिली वृत्तवाहिनी