विवादमुक्त समिति अध्यक्षसहित महिलाओं की मांग
अन्यथा पुलिस स्टेशन के सामने आंदोलन करने के दिए संकेत
नांदेड़ (अनिल मादसवार) हिमायतनगर तहसील में आनेवाले ग्राम सरसम बु. के इंदिरानगर इलाका क्षेत्र मी शराब बंदि कि मांग करणे के उपरांत भी अवैद्य शराब कि बीक्रि बेझिजक जारी है/ इस मामले में विवादमुक्त समिति अध्यक्षसहित महिलाओं ने शराब बेचना अवैध होणे कि बात पुलिस को बताई और साथ हि पुलिस ठाणे में आकार नोटिस द्वारा बिक्रेता पर कारवाई कि मांग कि है/ परमानेंट शराब कि बिक्री बंद न हुई तो आगामी दिनो में पुलिस ठाणा क्षेत्र में आंदोलन छेडने कि चेतावणी भी दि है/ इस मामले कि भनक लागते हि अवैद्य शरभ बिक्री करनेवाला बिक्रेता फरार हो गया है।
हिमायतनगर तालुका क्षेत्र में आनेवाले ग्राम सरसम बु. का इंदिरानगर इलाका नांदेड़ - किनवट राजमार्ग पर स्थित है। यहां के जिला परिषद स्कूल के पास अवैध शराब की बिक्री धडल्ली चल रही है। दुर्भाग्य से, गरीब महिलाएं शराबी पती से परेशान हो रही है/ इसी रस्ते से यातायात कर महिलाओ को पेयजल लांना पडत है। इसके लिये महिलाओं को सड़क पार कर पानी भरना पड़ता है। लेकिन इस जगह में, हमेशा कोई ना कोई शराबी का गळिगेलोच्च कारोबार होणे से महिलाओ को बंदी दिक्कत का सामना करना पॅड राहा है/ यहा इ महिलाओ के पतीदेव न केवल शराब पीता है बल्कि अश्लील भाषा में बोलकर परिसर गांड करणे से महिला और लड़कियों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है/ इस क्षेत्र में जहरीला शराब बेची जाणे के कारण छोटी उमर के लडके शराब के आदी बनकर उंक भविष्य खतरे में आय है/ इसी प्रकार कि काई शिकायतें ग्रामीण इलाकों में कि जाती हैं/ इस बात को लेकरं विगत महिनेपूर्व चालीस महिलाओं ने राजस्व कार्यालय के सामने भूख हड़ताल, अन्शन जरी किया था/ तब यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उपस्थित होकार महिलाओ को आश्वासन देकार अवैद्य रीती से बेची जा रही शराब को बंद करवाने वचन दिया था/ कूच दिनो तक करोबर बंद रहकर फिर से सुरू हो गया है/
जिसके बाद धीरे धीरे छिपकर शराब कि बिक्री सुरू हुई, जिसकी भनक महिलाओ को लगतें हि उन्होने इस्की जानकारी पुलिस को देकार अपराधी को रंगेहात गिरफ्तार कारवाया था। फिर बी उपर असा नाही होणे से विवादमुक्त समिती के अध्यक्ष सीमाबाई गोखले ने ता.२६ रोज अवैध शराब विक्रेता बाबू शेख शाम सात बजे पुलिस के सामान शराब बेचते पकडवाया और ठाणे में शिकायत दर्ज कि/ उसके बाद एक अवैध बिक्री करणे वाले ने महिलाऊ को गालीगलोच्च करणे के बात सामने आई है, जिसकारण तारीख २७ रोज कुछ महिलाओ ने पुलीस ठाणे में उपस्थित होकर खुलेआम घूम रहे अपराधी को गिरप्त में लेणे कि अपील कि/ सातही महिलाओं ने संबंधित पुलिस थाने में एक बयान दिया और अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर परमानेंट शराब बंद नाही हुई तो विवादमुक्त समिती अध्यक्ष सिमा गोखले, कमलाबाई कदम, सुशिलाबाई सूर्यवंशी, जीजाबाई गुंडेकर, गिरजाबाई दवणे समेट सेंकडो महिलाओं को लेकरं पुलिस स्टेशन के सामने तीव्र आंदोलन करणे कि चेतावणी दि है/
इंदिरानगर स्थित दारूबंदी कि खातीर हमारे प्रयास शुरू है, हमारे टीम ने ग्राम के अन्य दो स्थानों की अवैध बिक्री बंद कारवाई है। शे बाबू के घर पहले घर दो बार छापा मारकर प्राप्त शराब के बारे में आपराधिक कानून के साथ बंबई प्रोव्हीसन धारा 65 (ई) के तहेत मामला दर्ज किया है/ हालांकि फरार हुई इस अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिया हमारे प्रयास जरी है/ एसी जानकारी चौकीदार बालाजी लाक्षटवार ने नांदेड न्यूज लाईव्ह को बातचीत के दौरान दि।