जगत्याल| प्रति वर्ष आणेवाले कार्तिक पूर्णिमा को मद्दे नजर रखते हए, श्री वैष्णव भकतो का धर्मपुरी मे मेला लगा है, पूर्णिमा मंगलवार कप होणे से तेलंगणा के जगत्याल जिले में आनेवाले धर्मपुरी तीर्थक्षेत्र पर नाशिक से निकाली हुई गोदावरी नदी का आगमन होता. है इसी के थोडी दुरी पर इस गोदावरी नदी में तीन नादियो के संगम होणे से इस किनारे पर धर्मापुरी
गावं बसा है, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री लक्ष्मी नृसिंह स्वामी मंदिर दर्शन को तेलंगणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, विदर्भ के दुरदराज से भक्त आते है, एक दिन पूर्व उपस्थित होकर गंगास्नान कर गिले कपडे मे भगवान श्री लक्ष्मी नृसिंह स्वामी अभिषेक, महापूजा कर भोग चढाते है, कुछ भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करणे के लिये विगत सेकंडो सालो से प्रति वर्ष दर्शन की प्रथा निभाते दिखाई देते है|